5 बॉलीवुड फिल्में जिन्होंने भारत में हिट पर विदेश में कर दिया बैन

0
1361
 5 बॉलीवुड फिल्में जिन्होंने भारत में हिट पर विदेश में कर दिया बैन

5 बॉलीवुड फिल्में जिन्होंने भारत में हिट पर विदेश में कर दिया बैन :- जानिए किस वजह से ये फिल्में विदेशों में न बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनती हैं, जो अपने कंटेंट के कारण विवादों में फंस जाती है। कुछ फिल्मों के रिलीज पर बैन तक लगा दिया जाता है, तो कई फिल्में विवादों के बीच रिलीज हो जाती है।

ऐसी कुछ फिल्मों के बार में जानिए जिन्हें भारत में तो खूब पॉपुलैरिटी मिली, लेकिन आपत्तिजनक कंटेंट या विवाद के चलते इन्हें विदेशों में बैन कर दिया गया।

5 बॉलीवुड फिल्में जिन्होंने भारत में हिट पर विदेश में कर दिया बैन

फिल्म पैडमैन अरुणाचलम मुरुगनंथम नाम के व्यक्ति की जिंदगी पर आधारित है, जिसने अपनी पत्नी के लिए कम लागत में बनने वाले सेनेटरी पैड बनाए थे। इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। लेकिन पाकिस्तान ने कंटेंट का हवाला देकर इसे बेन कर दिया।

5 बॉलीवुड फिल्में जिन्होंने भारत में हिट पर विदेश में कर दिया बैन

ओह्ह माय गॉड फ़िल्म ने लोगों के धार्मिक अंधविश्वास को लेकर सवाल किए थे। हालांकि, मध्य-पूर्वी देशों में फ़िल्म को लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए बैन का सामना करना पड़ा।

5 बॉलीवुड फिल्में जिन्होंने भारत में हिट पर विदेश में कर दिया बैन

दी डर्टी पिक्चर फ़िल्म अभिनेत्री, सिल्क स्मिता के वास्तविक जीवन पर आधारित थी। लीड रोल में एक्ट्रेस, विद्या बालन है। फ़िल्म को अधिक बोल्ड सीन्स होने की वजह से कुवैत में बैन कर दिया था।

5 बॉलीवुड फिल्में जिन्होंने भारत में हिट पर विदेश में कर दिया बैन

इमरान खान स्टारर फिल्म डेली बेली साल 2011 में युवाओं द्वारा काफी पसंद की गई थी, हालांकि फिल्म में गाली-गलौज होने के कारण लोगों ने फिल्म रिलीज से पहले काफी आपत्ति जताई थी।

5 बॉलीवुड फिल्में जिन्होंने भारत में हिट पर विदेश में कर दिया बैन

गालियों को चलते फिल्म को एडल्ट सर्टिफिकेट मिला था, जिसके बाद नेपाल में इस फिल्म को पूरी तरह बैन कर दिया था।

5 बॉलीवुड फिल्में जिन्होंने भारत में हिट पर विदेश में कर दिया बैन

सोनम कपूर, धनुष और अभय देओल स्टारर फिल्म रांझणा ने भारत में बेहतरीन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। साल 2013 की इस फिल्म में सोनम कपूर ने मुस्लिम लड़की की भूमिका निभाई थी जिसे एक हिंदू लड़के से प्यार हो जाता है।

फिल्म में हिंदु-मुस्लिम लव स्टोरी होने के चलते पाकिस्तान में इस फिल्म को बैन कर दिया गया था।