एक तरफ कोरोना का कहर और दूसरी तरफ आसमान से बरसती आग। ऐसे में बिजली गई तो भला कहां जाएंगे लोग , सुबह 10:00 बजे से ही बिजली निगम के मरम्मत कार्यों के चलते इंदिरा कॉलोनी और सेक्टर 6 के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली नहीं आ रही।
इसी के साथ साथ हम अपने पाठकों तक यह जानकारी पहुंचाना चाहेंगे कि –
बिजली निगम की ओर से शुक्रवार शहर के अलग-अलग इलाकों में मरम्मत कार्य किया जाएगा। इस कारण दो घंटे के लिए बिजली आपूर्ति बंद रहेगी, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
इन इलाकों ने नहीं आएगी बिजली –
कल शनिवार 29 मई को एनआईटी पांच सबडिवीजन एसडीओ देवेंद्र अत्री ने बताया कि सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक 11 केवी पीएनबी फीडर पर काम किया जाएगा। इस दौरान एनआईटी पांच स्थित एफ, जी, एम, एन, ई-बीपी, आर1, बीके चौक, बीएसएनएल, नगर निगम सभागार, राहुल कॉलोनी, सेंट्रल ग्रीन, जीएसआई कार्यालय और सेंटर जोसेफ स्कूल में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
बरसात के मौसम अभी और भी ऐसे इलाके होंगे जहां बिजली की कटौती हो सकती है क्योंकि बरसात होने के बाद पॉवर कट की अक्सर कई इलाकों से शिकायत आती है । कई कई दिनों तक बिजली नहीं आती । अगर आप हमारी इस बात से सहमत है तो हमें जरूर बताएं क्या फरीदाबाद कि ये पारंपरिक समस्या है बरसात के बाद कई दिनों तक बिजली चली जाती है और मुश्किलों का सामना करने के बाद कई दिनों बाद आती है ।