क्राइम ब्रांच सैन्ट्रल ने दो वहान चोरों को दबोचा, भेजा जेल

0
257

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त ओ पी सिहं के द्वारा शहर में हो रही चोरीओं को मध्य नज़र रखते हुए, चोरी की घटनाओं को अनजाम देने वाले अपराधियों कि धर पकड़ व अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देश पर कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सैन्ट्रल टीम ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपी विकास और पुष्पेंद्र को गिरफ्तार किया है।

क्राइम प्रभारी ने बताया कि आरोपियो को फरीदाबाद सेक्टर-12 से गिरफ्तार किया गया है आरोपियो कि पहचान विकास एवं पुष्पेंद्र निवासी बहादुरपुर तिगांव फरीदाबाद के रुप में हुई है।

क्राइम ब्रांच सैन्ट्रल ने दो वहान चोरों को दबोचा, भेजा जेल

पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि उन्होनें थाना सैन्ट्रल के एरिया से दो मोटरसाईकिल एवं थाना छांयसा के एरिया में एक अन्य मोटरसाईकिल चोरी की घटना को अनजाम दिया है। आरोपी पहले भी जेल जा चुके है।

आरोपियो से तीन दोपहिया वहान बरामद हुए है।

आरोपियो को आज पुलिस टीम द्वारा अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।