समर्थ की लग्न और लगाव का ही नतीजा है फरीदाबाद के सेक्टर 15 का Mini Forest

0
472

फरीदाबाद “द स्मार्ट सिटी” के नाम से तो सभी वाकिफ हैं। फरीदाबाद के पर्यावरण से भी अधिकतर सभी अवगत ही हैं। फरीदाबाद औद्योगिक क्षेत्र भी है जिसके कारण यहां वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण आदि बहुत होता हैं। लेकिन क्या किसी को पता है कि फरीदाबाद में एक जगह ऐसी भी हो सकती है जहां प्रदूषण जैसा कोई नाम ही न हो ?

फरीदाबाद के सेक्टर 15 में एक ऐसा मिनी फॉरेस्ट यानी एक छोटा सा जंगल बनाया गया है क्या कई प्रकार के पेड़ – पौधे ,पक्षी आदि हैं। इसकी रचना करने वाले समर्थ खन्ना जो कि बहुत ज्यादा उम्र के भी नहीं हैं पेड़ों से बहुत अधिक प्रेम करते हैं।

समर्थ की लग्न और लगाव का ही नतीजा है फरीदाबाद के सेक्टर 15 का Mini Forest

समर्थ से हुई बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि लोगों को साफ हवा और पानी की जरूरत होती है लेकिन वह कैसे हो यह किसी को नहीं पता और न ही लोग इसके बारे में मेहनत करना चाहते हैं।

समर्थ की लग्न और लगाव का ही नतीजा है फरीदाबाद के सेक्टर 15 का Mini Forest

समर्थ ने बताया कि एक दिन जब वे अपने स्कूल बस से स्कूल जा रहे थे तब उन्होंने इस जगह को देखा जो पूरी तरह कचरे से भरी हुई थी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत का सपना पूरा करने के लिए हमें स्वयं ही कार्य करना चाहिए। समर्थ ने बताया बताया कि वे और उनके स्कूल के साथी सहित कुल 25 वोलियंटर्स ने इस जगह पर आकर साफ सफाई का काम शुरू किया।

समर्थ की लग्न और लगाव का ही नतीजा है फरीदाबाद के सेक्टर 15 का Mini Forest

उन्होंने बताया कि अभी तक अभी लगभग 4000 किलो कचरा इस जगह से निकाल चुके हैं और कचरा ने सिर्फ मिट्टी की सतह बल्कि धरती के 3 फुट नीचे तक से साफ किया गया है। कचरे में प्लास्टिक, पॉलिथीन, ब्लेड, कांच आदि था।

समर्थ की लग्न और लगाव का ही नतीजा है फरीदाबाद के सेक्टर 15 का Mini Forest

चमक ने बताया कि इस मिनी फॉरेस्ट में 25 तितलियों की, पौधों की 112 वह चिड़ियों की 37 प्रजातियां हैं,तथा छोटे-मोटे कीट भी इस जंगल में है। ने बताया कि मिनी फारेस्ट पूरी तरह से डोनेशन पर निर्भर है तथा 12 मालियों के ग्रुप सहित सात वॉलिंटियर्स मिनी फॉरेस्ट की देखभाल का कार्य करते हैं। 8 से 15 साल तक के बच्चे भी इस मिशन में उनके साथ हैं।

समर्थ की लग्न और लगाव का ही नतीजा है फरीदाबाद के सेक्टर 15 का Mini Forest

इस मिनी फॉरेस्ट में एक छोटा सा कृत्रिम तालाब भी बनाया गया है। जिसमें में बारिश के पानी को जमा किया जाता है, जिसमें न केवल पौधे बल्कि मछलियां भी हैं। मेहंदी व कदंब के जैसे पेड़ मिनी फॉरेस्ट की शोभा को और अधिक बढ़ाते हैं।

समर्थ की लग्न और लगाव का ही नतीजा है फरीदाबाद के सेक्टर 15 का Mini Forest

समर्थ ने बताया कि वे और उनकी टीम आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर सेक्टर 15 में ही और 2 मिनी फॉरेस्ट स्थापित कर रहे हैं।इस फॉरेस्ट को दूध पी से बचाने के लिए भी उन्होंने विशेष इंतजाम किया हुआ है। अब भी वे अपनी टीम के साथ लगातार इस फॉरेस्ट की साफ सफाई में लगे रहते हैं।