ऑफिस के कार्यों को पेपरलेस करने के उद्देश्य से शुरू की गई ई ऑफिस प्रणाली को अब बेहतर ढंग से व सुचारू रूप से कार्य करने हेतु साप्ताहिक निरीक्षण किया जा रहा है। सप्ताह दर सप्ताह होने वाली इस प्रतियोगिता में नंबर वन आने के जुनून में प्रदेश का हर जिला अपना दमखम आजमाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहा है।
इसी कड़ी में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अपना परचम लहराने में जिला प्रशासन की संयुक्त सहभागिता के साथ लगातार चौथी बार झज्जर जिला ई-आफिस प्रणाली में बेहतर कार्य करने पर प्रदेश में अव्वल है।
गौरतलब, ई-आफिस में हरियाणा में सबसे अधिक 8.2 जिला स्कोर बोर्ड में लेकर जिला अन्य जिलों के लिए अब अनुकरणीय बन रहा है। रुपाला सक्सेना ने बताया कि फरीदाबाद जिला भी प्रशासन की सभी फाइल अब ई-आफिस से मूव हो रही हैं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर जिला के सभी विभागाध्यक्ष पूरी संजीदगी के साथ कार्य कर रहे हैं और यही कारण है कि एक बार फिर से ई-आफिस पोर्टल पर साप्ताहिक स्कोर बोर्ड में जिला झज्जर प्रथम स्थान पर खड़ा है।
उन्होंने बताया कि जब ई प्रणाली का सेटअप किया गया था। उस समय फरीदाबाद ने भी अव्वल स्थान प्राप्त किया था, जिसकी घोषणा 25 दिसंबर 2020 को भी की गई थी। उन्होंने बताया कि यह साप्ताहिक निरीक्षण होता है जिसमें हर जिला अपना बेस्ट देने का प्रयास करता है।
उन्होंने कहा कि फरीदाबाद जिला उपायुक्त यश गर्ग ने जिस तरह पेपरलेस कार्य को बढ़ावा देने की नींव रखी है वह भी पूरी मशक्कत करेंगे कि जिला उपायुक्त की महत्वाकांक्षाओं पर खरा उतर सके।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…