हरियाणा में पंचायती चुनाव के लिए अभी भी करना पड़ेगा इंतजार, बाकी है अभी यह काम

0
222

हरियाणा प्रदेश में पंचायती चुनाव के लिए तैयारी कर रहे प्रत्याशियों को अभी और इंतजार करने की आवश्यकता है। यद्यपि प्रत्याशी चुनाव के लिए अपनी तैयारियों को जारी तो रख सकते हैं।

मगर चुनाव के लिए उन्हें लंबे समय का इंतजार करना पड़ सकता है। ऐसा प्रतीत किया जा रहा है कि उपचुनाव के बाद ही हरियाणा में पंचायती चुनाव आयोजित करवाए जा सकेंगे।

हरियाणा में पंचायती चुनाव के लिए अभी भी करना पड़ेगा इंतजार, बाकी है अभी यह काम

ऐसा हो नहीं बल्कि हरियाणा प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का कहना है। उपचुनाव की देरी पर बने संशय को स्वीकार करे हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सभी जिला उपायुक्तों को एक पत्र लिखा गया है जिसमें एक माह के भीतर समस्त वार्डबंदी पूरी करने के आदेश जारी किए गए हैं।

दुष्यंत ने कहा कि मानने को कुछ भी माना जा सकता है, लेकिन मुझे लगता है कि वह मौसम सिर की चोटी में पसीना आने वाला होगा। यानी उस समय बहुत अधिक गर्मी पड़ रही होगी।

हरियाणा में पंचायती चुनाव के लिए अभी भी करना पड़ेगा इंतजार, बाकी है अभी यह काम

एक सूचना के आधार पर अभी तक नई पंचायतों के वार्डबंदी का काम अधूरा पड़ा है। जिस से परिपूर्ण होने में लगभग 1 से 2 महीने का समय लग सकता है ऐसे में सभी अधिकारियों को वार्डबंदी का काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

हरियाणा में पंचायती चुनाव के लिए अभी भी करना पड़ेगा इंतजार, बाकी है अभी यह काम

जिसके पास वार्डबंदी की रिपोर्ट हरियाणा सरकार के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी। फिलहाल नई पंचायतों की वार्डबंदी होनी है। इसी तरह आरक्षित वार्डों में भी कई बदलाव किए जाने है। ऐसे में चुनाव में समय लगना तो लाजमी है।