प्रदेश के मुखिया ने जिले को दी यह विशेष सौगातें, मिलेगा फायदा

0
277

बीते शनिवार को फरीदाबाद पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जिले को विभिन्न सौगातें दी हैं जिसमें फरीदाबाद को केजीपी एक्सप्रेसवे से लिंक किया जाएगा शामिल है।

फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) की बैठक में इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दे दी है। इसके लिए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की ओर से प्रपोजल भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पास भेजा जाएगा।

प्रदेश के मुखिया ने जिले को दी यह विशेष सौगातें, मिलेगा फायदा

बाईपास पर चंदावली से शुरू होगा मार्ग
यह लिंक मार्ग बाईपास पर चंदावली गांव से शुरू होगा। यहां से मच्छगर, दयालपुर, अटाली होते हुए मौजपुर तक जाएगा। जहां केजीपी पर चढ़ाव है। इस लिंक मार्ग की लंबाई करीब 12 किलोमीटर है।

हालांकि इस मार्ग को चार लेन बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन एफएमडीए अधिकारी चाहते हैं कि यह मार्ग राजमार्ग के अधीन कर दिया जाए क्योंकि एनएचएआइ के जमीन खरीदने की प्रक्रिया भी अलग है। इसमें कोई अड़चन भी नहीं आएगी।

ग्रेटर फरीदाबाद से एनआइटी की सीधी कनेक्टिविटी की योजना बनाने को भी मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दे दी है। एफएमडीए की बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने यह प्रस्ताव रखा था।

अब एफएमडीए अधिकारी सर्वे करेंगे कि एनआइटी की कनेक्टिविटी कहां से ग्रेटर फरीदाबाद को दी जाए। इसके लिए अंडरपास या ओवरब्रिज बनाया जाएगा जो एनआइटी से शुरू होगा सीधा ग्रेटर फरीदाबाद तक जाएगा।

प्रदेश के मुखिया ने जिले को दी यह विशेष सौगातें, मिलेगा फायदा

एफएमडीए का कार्यालय आइएमटी स्थित एचएसआइआइडीसी के कार्यालय में बनेगा। नगर निगम को स्टांप ड्यूटी के दो फीसद में से एक फीसद एफएमडीए को मिलेगा। एफएमडीए के स्टाफ की भर्ती की जाएगी, कुछ अधिकारी अन्य विभागों से लिए जाएंगे। पेयजल सप्लाई व सीवर के लिए मई-जून में एफएमडीए शहर का सर्वे शुरू करेगा।