गृह मंत्रालय ने खारिज किये लॉकडॉउन 5.0 को लेकर मीडिया के दावे

0
300

कोरोना ने भारत मे अपना कब्जा जमा लिया है इससे कारण देश मे लॉक डाउन घोषित किया गया था और इस लॉक डाउनलोड ने जहां पूरे देश की गतिविधियों पर लगाम लगा दी है वहीं मीडिया द्वारा एक खबर चर्चा में नजर आने लगी अभी लॉक डॉउन 4.0 की मियाद पूरी भी नहीं हुई थी की लॉक डॉउन 5.0 खबरें चर्चा का विषय बन गई देश में लॉक डॉन के बावजूद कोरोना वायरस संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है ।

भारत अब सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देशों की लिस्ट में शामिल हो चुका है अभी तक भारत मे कुल आंकड़े 173763 एक्टिव केसों की संख्या 86422 ठीक हुए 82369 अभी तक मौत 4971 की हो चुकी हैं ।

मीडिया द्वारा लॉक डाउन के पांचवे चरण को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं लेकिन गृह मंत्रालय ने इसको सिरे से नकार दिया है गृह मंत्रालय की एक प्रवक्ता ने कहा कि लॉक डॉउन 5 को लेकर जो बातें कही जा रही हैं वह उनकी अपनी समझ है ना कि गृह मंत्रालय ने कहा है ।


मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार 31 मई को प्रधानमंत्री रेडियो पर मन की बात करेंगे अपने संबोधन में वह लॉक डॉउन के पांचवें चरण का ऐलान भी कर सकते हैं इस पर गृह मंत्रालय की एक प्रवक्ता ने ट्वीट करके कहा कि यह बिल्कुल आधारहीन है ।

कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए देश में पहली बार प्रधानमंत्री ने लॉक डॉउन 25 मार्च को घोषित किया था इससे पहले कई राज्य लॉक डाउन लगा चुके थे लेकिन पीएम ने देशव्यापी लॉक डाउनलोड कर दिया था कि 25 मार्च से 14 अप्रैल तक था इसके बाद फिर से से बढ़ाया गया ।

गृह मंत्रालय ने खारिज किये लॉकडॉउन 5.0 को लेकर मीडिया के दावे


इस समय हम लॉक डॉउन के चौथे चरण में है जो 18 मई से 30 मई तक हैं।
31 मई नजदीक है तो कई तरह की कायसबाजी भी लॉक डॉउन को लेकर चल रही है मीडिया में इस तरह की किसी भी खबर को गृह मंत्रालय ने खारिज किया है