रेड क्रॉस सोसाइटी ने जे.सी. बोस विश्वविद्यालय को ‘संस्थागत पुरस्कार’ से किया सम्मानित

0
231

हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी और फरीदाबाद जिला प्रशासन ने कोरोना महामारी में लाॅकडाउन अवधि के दौरान जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के विज्ञान और प्रौद्योगिकी, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा किये गये सामाजिक सरोकार के कार्याें को मान्यता देते हुए ‘संस्थागत पुरस्कार’ प्रदान किया है तथा इस दौरान सहयोग देने वाले विश्वविद्यालय केे अधिकारियों को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है।

रेड क्रॉस सोसाइटी तथा फरीदाबाद जिला प्रशासन द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित दो दिवसीय पुरस्कार समारोह में आज हरियाणा परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने पुरस्कार वितरित किये। जे.सी. बोस विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने पुरस्कार ग्रहण किया।

रेड क्रॉस सोसाइटी ने जे.सी. बोस विश्वविद्यालय को ‘संस्थागत पुरस्कार’ से किया सम्मानित

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कोरोना महामारी में लाॅकडाउन अवधि के दौरान विश्वविद्यालय द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर कुलसचिव डाॅ. एस.के. गर्ग तथा हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी, चंडीगढ़ शाखा की उपाध्यक्ष सुश्री सुषमा गुप्ता भी उपस्थित थी। इस अवसर पर कोरोना महामारी की रोकथाम में सहयोग देने वाली विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि जे.सी. बोस विश्वविद्यालय द्वारा कोरोना महामारी में लाॅकडाउन अवधि के दौरान विभिन्न जागरूकता अभियान चलाये गये। इसके अलावा, जरूरतमंद लोगों को सूखे राशन पैकेटों का वितरण किये गये, रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया तथा विश्वविद्यालय में क्वारंटाइन सेंटर की स्थापना कर कोरोना महामारी की रोकथाम में जिला प्रशासन को सहयोग दिया गया।

विश्वविद्यालय के जिन अधिकारियों कोे लाॅकडाउन अवधि के दौरान उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है, उनमें डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. लखविंदर सिंह, डीन इंफॉर्मेटिक्स एंड कंप्यूटिंग प्रो. कोमल कुमार भाटिया, डिप्टी डीन डॉ. अनुराधा पिल्लई, चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंकुर शर्मा और संयोजक रेड क्रॉस सोसाइटी श्री सुशील पंवार शामिल हैं।

रेड क्रॉस सोसाइटी ने जे.सी. बोस विश्वविद्यालय को ‘संस्थागत पुरस्कार’ से किया सम्मानित

इस अवसर पर बोलते हुए कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने जिला प्रशासन और रेड क्रॉस सोसाइटी को आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय इस तरह के कार्यों के लिए भविष्य में भी अपना सहयोग जारी रखेगा। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने सम्मानित होने वाले अधिकारियों को भी नेक उपलब्धि के लिए बधाई दी।