Echelon Premier League: गेंदबाजों और बल्लेबाजों के बीच हुई कांटे की टक्कर, मैच ने दर्शकों को किया रोमांचित

0
247

Echelon institute of technology Echelon premier league (EPL) में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का थर्ड राउंड शुरू हो गया। आज मैच का 20वाँ दिन भी बड़े रोमांचक दौर से गुज़रा। आज के दिन 3 मैच हुए जो कि बहुत ही मज़ेदार और दर्शकों को बड़े ही रोमांचित कर देने वाले थे।

पहला मैच है जसाना क्रिकेट क्लब और भगत सिंह टाइगर स्कूल के बीच हुआ। भगत सिंह टाइगर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का चुनाव किया। भगत सिंह टाइगर की टीम ने 107 रनों की पारी खेली जिसमें आलोक ने 43 और हर्ष ने 22 रन बनाए। भगत सिंह टाइगर ने यह मैच 33 रनों से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच दीपक तथा कोर्निटॉस बेस्ट कैच ऑफ़ द मैच सागर रहे ।

Echelon Premier League: गेंदबाजों और बल्लेबाजों के बीच हुई कांटे की टक्कर, मैच ने दर्शकों को किया रोमांचित

दूसरा मैच शौर्य टीम और टैलेंटेड किड्स के बीच हुआ। शौर्य टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। टैलेंटेड किड्स के फरीद ने 39 और यश ने 19 रन बनाए। अगर बात करें विकेटों की तो यश, फरीद और विवेक ने दो-दो विकेट झटके।

शौर्य टीम ने 10 विकेट होते हुए 93 रन बनाए वही रोहन भाटी ने 46 रन बनाए। बात करें विकेटों की तो रोहन भाटी ने चार, प्रिंस ने दो और प्रिंस ट्रिकी ने भी 2 विकेट झटके। शौर्य टीम ने यह मैच जीत लिया।  मैन ऑफ द मैच रोहन भाटी चुने गए।

Echelon Premier League: गेंदबाजों और बल्लेबाजों के बीच हुई कांटे की टक्कर, मैच ने दर्शकों को किया रोमांचित

तीसरा मैच एएस टैक सुपर इंडियन और टीआरएम एकेडमी के बीच खेला गया। टॉस एएस टैक सुपर इंडियन ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का चुनाव किया। टीआरएम एकेडमी ने 94 रन बनाए वही एएस टैक सुपर इंडियन ने 100 रन बनाए।

एएस टैक सुपर इंडियन ने यह मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच उदय तथा कोर्निटॉस बेस्ट कैच ऑफ़ द मैच अभिषेक को चुना गया।

Echelon Premier League: गेंदबाजों और बल्लेबाजों के बीच हुई कांटे की टक्कर, मैच ने दर्शकों को किया रोमांचित

आपको बता दें कि कल Echelon premier league का क्वार्टर फाइनल है जिसमें 4 मैचों का आयोजन किया जाएगा। पहला मैच केंद्रीय विद्यालय और एंजल क्रिकेट एकेडमी, दूसरा मैच बल्लभगढ़ टाइटंस और भगत सिंह टाइगर, तीसरा मैच टीम शौर्य (ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल) और लिग्यांज पब्लिक स्कूल, चौथा मैच अनबीटेबल हथीन और एएस टैक सुपर इंडियन के बीच होगा।