ज्यादा पैसे मांगने के चलते जब इन सितारों के हाथ से निकलीं ये सुपरहिट फिल्में, बाद में हुआ पछतावा

    0
    195

    काफी बार ऐसा होता है कि जब मुँह माँगा पैसा नहीं मिलता है तो बड़े – बड़े काम हाथों से निकल जाते हैं और बाद में अफ़सोस रह जाता है। बॉलीवुड में फिल्में बनाते समय दिल खोलकर पैसा खर्च किया जाता है। बड़े बड़े सेट से लेकर दिग्गज सितारों को साइन करने तक काफी रुपये-पैसे लग जाते हैं। आज के दौर में इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक सितारे मौजूद हैं।

    बॉलीवुड के सभी सितारे लग्जरी ज़िंदगी जीते हैं। काफी पैसा वो एक फिल्म से कमा लेते हैं। कुछ सितारे ऐसे हैं जो मनपसंद स्क्रिप्ट देखकर मुफ्त में भी काम करने को तैयार हो जाते हैं तो कई बार कुछ सितारे बड़ी रकम पाने की ख्वाहिश रखते हैं। हालांकि कई बार मुंहमांगी रकम ना मिलने पर ये सितारे फिल्में छोड़ देते हैं।

    ज्यादा पैसे मांगने के चलते जब इन सितारों के हाथ से निकलीं ये सुपरहिट फिल्में, बाद में हुआ पछतावा

    काफी सितारों ने बड़ी – बड़ी फिल्मों को अपने हाथों से खोया है। बाद में उन्हें अफ़सोस भी हुआ है। लेकिन बाद में दुःख करके क्या ही लाभ। इन्हीं में एक हैं, करीना कपूर वो बहुत रकम लेने वाली अभिनेत्री हैं। करीना सिर्फ ए लिस्ट एक्टर्स के साथ ही काम करना पसंद करती हैं। हालांकि अपने करियर के शुरुआती दिनों में करीना ने फिल्म ‘कल हो ना हो’ में नैना का किरदार करने से मना कर दिया था। उनके हाथ से ये फिल्म निकली और प्रिटी जिंटा को मिल गई। ये फिल्म आगे चलकर बड़ी हिट साबित हुई थी।

    ज्यादा पैसे मांगने के चलते जब इन सितारों के हाथ से निकलीं ये सुपरहिट फिल्में, बाद में हुआ पछतावा

    एक फिल्म से करोड़ों का व्यापार होता है। फीस भी कलाकारों की करोड़ों में होती है। शाहरुख बॉलीवुड के बड़े सितारे हैं और उन्हें अपनी फिल्म में लेने के लिए निर्देशक निर्माताओं को बड़ा खर्चा करना पड़ता है। अलाउद्दीन खिलजी का रोल भी पहले शाहरुख को मिल रहा था। हालांकि इस किरदार के लिए शाहरुख ने उनसे करीब 90 करोड़ रुपये की मांग की थी जिसके बाद ये रोल रणवीर सिंह ने निभाया। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी।

    ज्यादा पैसे मांगने के चलते जब इन सितारों के हाथ से निकलीं ये सुपरहिट फिल्में, बाद में हुआ पछतावा

    बड़े – बड़े सितारों से यह गलतियां हुई हैं। उनकी गलती से दूसरे कलाकारों को लाभ मिला है। दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ने बॉलीवुड में अपनी अदाओं और शानदार अभिनय से हर किसी को अपना दीवाना बनाया। फिल्म बाहुबली में शिवगामी का किरदार पहले श्रीदेवी को ही ऑफर हुआ था। उस वक्त इस किरदार को निभाने के लिए श्रीदेवी ने मोटी रकम मांग ली थी। जब ऐसा नहीं हो पाया तो उन्होंने फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया और ये रोल राम्या को मिल गया।