वैक्सीन के जरिए आमजन पर महामारी से होने वाले बुरे प्रभाव को कम किया जा सकता है

0
6269

फरीदाबाद, 13 अप्रैल। कोरोना बीमारी के सम्बन्ध में बरती गई जरा सी असावधानी व्यक्ति की जान जोखिम में डाल सकती है। इसलिए व्यक्ति को सावधानी बरतते हुए कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में प्रतिभागिता कर कोरोना का टीका जरूर लगवाना चाहिए।

जिससे आमजन पर कोरोना से होने वाले बुरे प्रभाव को कम किया जा सके। यह विचार केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सैक्टर-30 के सरकारी हॉस्पिटल में वैक्सीनेशन अभियान में आयोजित लोगो को संबोधित करते हुए कहे।

वैक्सीन के जरिए आमजन पर महामारी से होने वाले बुरे प्रभाव को कम किया जा सकता है

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के कुशल मार्गदर्शन स्वास्थ्य मंत्रालय के अंतर्गत जिला स्तर पर स्वस्थ विभाग के अंतर्गत कोरोना टीकाकरण अभियान को बहुत ही प्रभावित रूप से युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है और आमजन को चाहिए कि वे अपने से जुड़े क्षेत्र से संबंधित अस्पताल में जाकर कोविड के बचाव के लिये टीका जरूर लगवाये।

उन्होंने कहा कि सभी के साझा प्रयासों टीकाकरण अभियान को मिलकर सफल बनाया जा सकता है। इसके लिए योजना तरीके से कार्य किया जा रहा है।

वैक्सीन के जरिए आमजन पर महामारी से होने वाले बुरे प्रभाव को कम किया जा सकता है

उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्रों मे टीकाकरण अभियान को विभिन्न रूपों में चलाए जाने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को विशेष व कड़े निर्देश दिया गए हैं। जिससे कि सभी इस मुहिम में शामिल हो साथ ही कोरोना से आमजन पर होने वाले बुरे प्रभाव को मिलकर रोका जा सके। इस अवसर पर पार्षद अजय बैंसला, एसएमओ डॉ. ज्योति शर्मा, संजय सिंह उपस्थित थे।