शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को जल्द किया जाएगा दुरुस्त, फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण को सौंपा जिम्मा

0
213



फरीदाबाद शहर को स्वच्छ सुरक्षित रखने व विकास की राह पर बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। लेकिन विकास कार्यों की कहीं ना कहीं अनदेखी शहर को आगे बढ़ने से रोक देती है। विकास की ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त होना अधिक जरूरी है।

ट्रैफिक मैनेजमेंट जोकि आए दिन गड़बड़ाया रहता है, दुरुस्त करने का जिम्मा फरीदाबाद विकास प्राधिकरण को सौंपा गया है। ट्रैफिक मैनेजमेंट के विस्तार को लेकर पुलिस कमिश्नर और एफएमडीए के अधिकारियों की मौजूदगी में सोमवार को एक बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें ट्रैफिक मैनेजमेंट को दुरुस्त कराने की जिम्मेदारी फरीदाबाद विकास प्राधिकरण को सौंपी गई।

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को जल्द किया जाएगा दुरुस्त, फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण को सौंपा जिम्मा

बैठक में कमिश्नर ने एक समिति का गठन किया जिसमें फरीदाबाद के यातायात के नियमों के पालन के दौरान होने वाली दिक्कतों की लिस्ट तैयार कर एफएमडीए के अधिकारियों को सौंपा जाएगा। तैयार लिस्ट अनुसार एफएमडीए ट्रैफिक के बेहतर मैनेजमेंट के लिए प्लानिंग करके काम करेगा।शहर की सड़कों पर प्रतिवर्ष कार व दुपहिया वाहनों के अनेकों मॉडलों में एक लाख से अधिक वाहन आते हैं।

शहर की ट्रैफिक व पार्किंग व्यवस्था ठीक न रहने का प्रमुख कारण वाहनों की बढ़ती संख्या ही है। वर्तमान में फरीदाबाद में करीब 25 लोग से अधिक घरेलू वाहन व एक लाख से अधिक व्यवसायिक वाहन है। वाहनों के अत्यधिक संख्या अनुसार शहर में ने तो सड़कों का विस्तार है और ना ही ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त है।

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को जल्द किया जाएगा दुरुस्त, फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण को सौंपा जिम्मा

यातायात को दुरुस्त करने के लिए चले कि विभिन्न सड़कों पर पार्किंग की सुविधा अति आवश्यक है। पार्किंग में होने के कारण जो फुटपाथ व ग्रीन बेल्ट पर अपने वाहन खड़े कर देते हैं। जिस कारण पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। शेर की खराब सड़कों के मुकाबले यातायात कर्मियों की कमी भी इसका एक अहम कारण है।



पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने कहा कि शहर के विभिन्न स्थानों, जहां ओवर स्पीडिंग अधिक होती है उन्हें चिन्हित कर वहां डेफिनेशन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि ओवरस्पीडिंग को कंट्रोल किया जा सके। क्राइम कंट्रोल को भी ध्यान में रखकर करीब 1000 सीसी टीवी कैमरों से शहर में नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही अतिक्रमण के कारण जाम लगने वाले स्थानों को भी चिन्हित किया जाएगा।

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को जल्द किया जाएगा दुरुस्त, फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण को सौंपा जिम्मा

अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम को पत्र लिखा जाएगा। एसीपी ट्रैफिक जयपाल सिंह का कहना है कि आम लोगों को भी यातायात के नियमो का पालन सख्ती से करना चाहिए। हम लोगों के सहयोग से ही यातायात व्यवस्था में बढ़ोतरी का फायदा मिल सकेगा। उनका कहना है कि कुछ महीनों में फरीदाबाद ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त होने के पश्चात दिल्ली जैसी दिखेगी।