HomeGovernmentदिल्ली ने नही हरियाणा ने की है एंट्री बंद , पास के...

दिल्ली ने नही हरियाणा ने की है एंट्री बंद , पास के बिना नो एंट्री

Published on

हरियाणा में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों के चलते दिल्ली के सीमावर्ती बॉर्डर को किया सील करने का निर्णय :

कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर रोक लगाने के लिए बॉर्डर सील कर दिए गए थे ताकि संक्रमण के खतरे से बचा जा सके। लेकिन चौथे लॉक डाउन के दौरान खोले गए उद्योग धंधों के कारण प्रतिदिन का आवागमन शुरू होने के बाद बॉर्डर्स को खोल दिया गया। बॉर्डर खोले जाने के आए दिन जाम जैसी स्थिति देखी गईं।

दिल्ली ने नही हरियाणा ने की है एंट्री बंद , पास के बिना नो एंट्री

कोविड – 19 के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए दिल्ली के नजदीकी जिलों में पूरी तरह सुधार होने तक फिर से बॉर्डर सील करने का फैसला किया गया है। आई एफ एस ई एस के बढ़ने के कारण गुड़गांव फरीदाबाद और दिल्ली के समीपवर्ती जिलों में सोनीपत और झज्जर शामिल है। बढ़ रहे मामलों के कारण प्रभावित जिलों को फिर से रेड जॉन घोषित किया जा सकता है।

दिल्ली के सीमावर्ती 4 जिलों में जमीनी स्थिति की निगरानी के लिए मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा की अध्यक्षता वाली टीम को भेजा गया और राज्य के गृह मंत्री अनिल विज को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी। कोविड 19 की अधिकतम संख्या के साथ गुड़गांव व फरीदाबाद सबसे अधिक प्रभावित जिले हैं।

हरियाणा के 3 जिले कोविड 19 से सबसे अधिक प्रभावित हैं जिनमें शुक्रवार शाम तक गुड़गांव में 291 फरीदाबाद में 162 मैं सोनीपत में 56 मामले थे, जबकि अन्य जिलों में 25 से भी कम मामले सक्रिय थे। पूरे राज्य में कुल 762 सक्रिय मामले थे।

अनिल विज को सौंपी गई रिपोर्ट के अनुसार इन जिलों को रेड जोन में घोषित करने का निर्णय लिया जाएगा। हरियाणा ने दिल्ली के साथ अपने 4 जिलों की सीमाओं को स्थिति में पूरी तरह सुधार होने तक सील रखने का फैसला किया है।

जिला प्रशासन द्वारा जारी ई पास वाले लोगों मैं जरूरी सेवा श्रेणी वाले व्यक्तियों को छोड़कर किसी को भी हरियाणा में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हरियाणा में लगातार बढ़ रहे कोविड 19 के मामलों का जिम्मेदार दिल्ली को बताया गया। जिसके दौरान यह फैसला लिया गया। कोविड 19 के गुड़गांव में 500 से अधिक मामले दर्ज किए गए व फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में भी अनेक मामले सामने आए।

अनिल विज ने कहा कि मैं राज्य के लोगों को बचाना मेरा कर्तव्य है इसलिए दिल्ली के साथ सीमाओं को सील रखना होगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों के दौरे के बाद आई रिपोर्ट के अनुसार जिलों को रेड जॉन में घोषित किया जाएगा।

लॉक डाउन 5 की तैयारी के बारे में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन सभी को करना चाहिए। भिवानी के हल्लुवास फाटक निवासी भाजपा विधायक घनश्याम सराफ के पीए का निजी सचिव ने कोरोना वायरस का सकारात्मक परीक्षण किया है।

पीए सराफ के साथ रहता था और तीन दिन पहले दोनों ने नागर पालिका की बैठक में हिस्सा लिया इसलिए उनके व परिवार के नमूने भी रिपोर्ट के लिए भेजे हैं।

दिल्ली के साथ हरियाणा के सीमावर्ती जिलों में कोविड 19 के मामलों में लगातार वृद्धि होती दिख रही है। 24 घंटों में 217 नए मामले आने के बाद हरियाणा में कुल 1721 मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि 940 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिए गए हैं

Latest articles

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के...

पुलिस का दुरूपयोग कर रही है भाजपा सरकार-विधायक नीरज शर्मा

आज दिनांक 26 फरवरी को एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने बहादुरगढ में...

More like this

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के...