जेजेपी किसान सेल के प्रदेश अध्यक्ष ने मंडी का किया औचक निरीक्षण, किसानों को दिया यह आश्वासन

0
214

जननायक जनता पार्टी किसान सेल के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार रिढाऊ ने मोहना अनाज मंडी का औचक निरीक्षण किया। राजकुमार ने मार्केट कमेटी कार्यालय में बैठकर किसानों व आढ़तियों की समस्याओं को सुनी और कुछ समस्याओं का मौके पर समाधान भी किया।

जेजेपी किसान सेल के प्रदेश अध्यक्ष ने मंडी का किया औचक निरीक्षण, किसानों को दिया यह आश्वासन

मंडी के आढ़तियों ने बताया कि इस समय सबसे बड़ी समस्या केवल मंडी में आ रहे गेहूं को उठान को लेकर हो रही है और गेहूं के बारदाने की समस्या को लेकर भी अवगत कराया। राजकुमार ने किसानों को आश्वासन दिया कि 24 घंटे के अंदर मंडी में बारदाना उपलब्ध हो जाएगा वह शीघ्र ही उठान की समस्या का भी हल किया जाएगा।

जेजेपी किसान सेल के प्रदेश अध्यक्ष ने मंडी का किया औचक निरीक्षण, किसानों को दिया यह आश्वासन

उन्होंने मार्केट कमेटी के सचिव ऋषि कुमार को आदेश दिया कि किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए विशेष तौर पर प्रयासरत रहे। कुछ समस्याओं को लेकर जिला उपायुक्त से भी बात की है। इस मौके पर जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष तेजपाल डागर, किसान सेल के अध्यक्ष सुरेंद्र अत्रि, सुखराम डागर, हलका अध्यक्ष जग्गी मेंबर, जिला प्रवक्ता अनिल खुटैला, सुनील शास्त्री, अवनीश कौशिक, गजराज सहरावत, देवी सिंह ,नानक चंद, इंदिराज, सतीश प्रधान, इंद्रजीत ,ललित बंसल मुख्य रूप से मौजूद रहे।