प्रशासन के दावे मंडी में हो रहे हैं फिर फेल, किसान तथा आढती दोनों परेशान

0
240

नई तकनीकी सिस्टम के चलते इन दिनों बल्लबगढ़ अनाज मंडी में किसानों तथा आढ़तियों दोनों को ही काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसान समय पर अपनी फसल को मंडी में नहीं ला पा रहे हैं वही आढती भी प्रशासन की व्यवस्था से हताश नजर आ रहे हैं।

दरअसल, प्रशासन ने अनाज की आवक को लेकर काफी तैयारियां की थी परंतु जमीनी स्तर पर यह तैयारियां मंडियों में नदारद दिखी। प्रशासन ने मंडी सिस्टम को ऑनलाइन करने की योजना बनाई जिसके तहत एक पोर्टल से किसानों को अपनी फसल से संबंधित तथा मंडी से संबंधित सभी जानकारी मैसेज के माध्यम से प्राप्त हो सकेगी परंतु यह पोर्टल ठीक से काम नहीं कर रहा है। पोर्टल ठीक से काम ना करने के चलते किसान अपनी फसल को मंडी तो ले आते हैं परंतु उन्हें मंडी में गेट पास ही नहीं मिलता।

प्रशासन के दावे मंडी में हो रहे हैं फिर फेल, किसान तथा आढती दोनों परेशान

बल्लबगढ़ अनाज मंडी के आढ़ती प्रधान सुनील भारद्वाज ने बताया कि प्रशासन की तैयारियां जमीनी स्तर पर ना के बराबर है। किसान अपनी फसल मंडी में लेकर आता है परंतु पोर्टल रजिस्ट्रेशन में काफी दिक्कत होती है।

उन्होंने प्रशासन से इस विषय में अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द किसान तथा आढ़तियों की समस्या का समाधान किया जाए। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से मंडी में अनाज के रखरखाव को लेकर भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है,खुले में ही अनाज बिखरा रहता है।

प्रशासन के दावे मंडी में हो रहे हैं फिर फेल, किसान तथा आढती दोनों परेशान

एक अन्य किसान ने बताया कि मैसेज के माध्यम से उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि उन्हें 6 अप्रैल को अपनी फसल लेकर मंडी में आना है परंतु गेट पास ना मिलने के चलते उनके दिन को आगे बढ़ा दिया गया। उन्होंने बताया कि इससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंडी सेक्रेटरी से भी शिकायत की है परंतु वह एंट्री गेट पर भेजते हैं और एंट्री गेट वाले मंडी सेक्रेटरी के पास।