ट्रक ड्राइवर ने अपनी सुरक्षा के लिए खरीदा देसी कट्टा

0
815

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त श्री ओ पी सिंह द्वारा जिले में अपराध को कंट्रोल करने के लिए दिए गए दिशा निर्देशों के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम ने अवैध हथियार रखने के जुर्म में आरोपी रिजवान को गिरफ्तार किया है।

आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा वह एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

अवैध हथियार रखने के जुर्म में आरोपी के खिलाफ थाना सारण में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

ट्रक ड्राइवर ने अपनी सुरक्षा के लिए खरीदा देसी कट्टा

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रिजवान पुत्र इसराइल राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला है जो पेशे से ट्रक ड्राइवर है।

आरोपी अपनी सुरक्षा के लिए देसी कट्टा राजस्थान के पहाड़ी बस स्टैंड से किसी अनजान व्यक्ति से ₹4000 में खरीद कर लाया था।

ट्रक ड्राइवर ने अपनी सुरक्षा के लिए खरीदा देसी कट्टा

आरोपी को गुप्त सूत्रों की सहायता से फरीदाबाद के सारण चौक से गिरफ्तार किया गया।

आरोपी से पूछताछ पूरी होने के पश्चात उसे अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।