केंद्रीय सरकार का बड़ा फैसला : बिना एग्जाम दिए प्रमोट होंगे 10वीं के छात्र

0
274

संक्रमण का भयंकर और तूफानी असर पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष तहलका मचाने पर तुला हुआ है। यही कारण है कि इस भयंकर महामारी से देश की नींव रखने वाले छात्रों को बचाते हुए जिस तरह बुधवार को केंद्र सरकार द्वारा सीबीएसई छात्रों के सभी बोर्ड एग्जाम रद्द कर दिए गए हैं।

वहीं आज 15 अप्रैल को हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा भी दसवीं कक्षा के छात्रों के सभी बोर्ड एग्जाम रद्द कर दिए गए हैं। वहीं 12 कक्षा की बोर्ड परीक्षा की तिथि को भी टाल दिया गया है। सरकार 1 जून को 12वीं की परीक्षा पर फैसला करेगी। वही परीक्षा लेने से पहले छात्रों को 15 दिन पहले सुरक्षा प्रदान कर दी जाएगी।

केंद्रीय सरकार का बड़ा फैसला : बिना एग्जाम दिए प्रमोट होंगे 10वीं के छात्र

वहीं 4 मई से 14 जून तक चलने वाली दसवीं की परीक्षा को भी रद्द करते हुए सभी छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट करने का निर्णय लिया गया है और यह परिणाम किस आधार पर होगा इसका निर्णय स्वयं सीबीएसई बोर्ड करेगा।

वहीं यदि कोई छात्र बोर्ड की ओर से दिए गए मार्क्स से संतुष्ट नहीं होगा तो वो परीक्षा में शामिल हो सकता है, लेकिन ये परीक्षा तब होगी, जब इसके लिए देश में हालात सामान्य होंगे।

केंद्रीय सरकार का बड़ा फैसला : बिना एग्जाम दिए प्रमोट होंगे 10वीं के छात्र

शिक्षा मंत्रालय से जुड़े एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शॉर्ट नोटिस पर 12वीं के ऑनलाइन एग्जाम संभव नहीं है। इतनी जल्दी छात्र अपने आपको ऑनलाइन पैटर्न के लिए कैसे तैयार करेंगे? ऐसे में एग्जाम ऑनलाइन करवाना और इन्हें कैंसल करने जैसे विकल्प संभव नहीं।

केंद्रीय सरकार का बड़ा फैसला : बिना एग्जाम दिए प्रमोट होंगे 10वीं के छात्र

बैठक में अधिकारियों का सुझाव था कि 12वीं और 10वीं दोनों की परीक्षाएं टाली जाएं, लेकिन प्रधानमंत्री ने सबके सुझाव सुनने के बाद कहा कि बच्चे पहले ही कोरोना में बहुत नुकसान और परेशानी झेल चुके हैं। ऐसे में 10वीं की परीक्षा को रद्द किया जाना चाहिए और 12वीं की परीक्षा को टाला जाना चाहिए।