अगर आप भी किसी समस्या को लेकर प्रदर्शन करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम की है

0
243

जैसे कि गर्मी शुरु हो चुकी है और जिले में ज्यादातर इलाकों में पानी की समस्या आए दिन देखने को मिलती है। इसी के चलते उस एरिया और सेक्टर वासियों के द्वारा सड़क पर जाम लगा दिया जाता है। जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

लेकिन वह लोग वहां से हटने को तैयार नहीं होते हैं। चाहे तो कोई पुलिस प्रशासन आ जाए या कोई अधिकारी उनका यही कहना होता है कि जब तक हमें पानी नहीं मिलेगा या उनकी समस्या का समाधान नहीं होगा। हम प्रदर्शन को खत्म नहीं करेंगे। लेकिन अगर अब कोई भी जिले में इस तरह का प्रदर्शन करता हुआ नजर आएगा।

अगर आप भी किसी समस्या को लेकर प्रदर्शन करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम की है

तो उसके खिलाफ पुलिस के द्वारा एफ आई आर दर्ज की जा सकती है। क्योंकि फरीदाबाद जिले में एक मामला ऐसा ही सामने आया है। गुरुवार को बल्लभगढ़ बनिया वाडा में पानी की समस्या पिछले काफी समय से बनी हुई है। इस समस्या को लेकर महिलाओं ने मेन बाजार में जाम लगा दिया है।

इसकी वजह से बाजार में लोगों का आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसी दौरान पुलिस कंट्रोल रूम पर धरना प्रदर्शन की सूचना दी गई। जिसके बाद थाना शहर बल्लभगढ़ की टीम के द्वारा मौके पर पहुंचा गया और लोगों को समझाया गया कि इस तरह से समस्या का समाधान नहीं होता है।

अगर आप भी किसी समस्या को लेकर प्रदर्शन करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम की है

तो कृपा करके रास्ते को खोल दिया जाए। लेकिन लोगों के द्वारा पुलिस व उनकी टीम की बात नहीं मानी गई और उन्होंने धरना प्रदर्शन जारी रखा। जिसके बाद थाना शहर बल्लभगढ़ में पुलिस ने औरतों और आदमियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की।

जिसमें उन्होंने कहा कि लोगों के द्वारा जो जाम लगाया गया है वह गैरकानूनी है। इस पर कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।