कैबिनेट मंत्री ने नगर निगम के अधिकारियों को खरी-खरी सुनाई, कहा- अब से जनता को पानी की समस्या नही होनी चाहिए

0
231

हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने आज शनिवार को आगामी गर्मी के मौसम शुरू होने पर बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के इलाके में स्वच्छ पीने के पानी की सप्लाई और सीवर की समस्या को दूर करने के लिए निगम के अधिकारियों के साथ स्थानीय रेस्ट हाऊस में बैठ कर उन्हें दिशा निर्देश दिए।


बैठक में निगम के एससी,एक्सईन,एसडीओ और जेई के साथ शहर में स्वच्छ पीने के पानी की समस्याओं को दूर करने के लिए अधिकारियों की अलग अलग जिम्मेदारी तय की गई। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री अपने सरल मिजाज के अन्दाज में पानी के ट्यूबेलो की देखरेख का कार्य देख रहे ठेकेदारों को भी चेतावनी देते हुए कहा यदि कोई ट्यूबेल खराब मिला तो तुरंत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

कैबिनेट मंत्री ने नगर निगम के अधिकारियों को खरी-खरी सुनाई, कहा- अब से जनता को पानी की समस्या नही होनी चाहिए

उन्होंने निगम के अधिकारियो को भी खरी खरी बातों में कहा कि यदि जनता ने पानी न आने की शिकायत की तो कार्यवाही के लिए तैयार रहे। इस मौके पर अधिकारियों के साथ कई पार्षद भी मौजूद रहे।