मंत्री मूलचन्द शर्मा ने सेक्टर-8 में कोविड टीकाकरण कैम्प का किया आयोजन

0
204

परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचन्द शर्मा के सेक्टर- 8 कार्यालय पर आज कोविड वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया। बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल के डॉ योगेंद्र की टीम द्वारा सेक्टर 8 व 10 की मार्किट के करीब 125 लोगों को टीका लगाया। इस कैम्प में परिवहन मंत्री के परिजनों ने भी कोविडसील्ड वैक्सीन लगवाई। इस मौके पर मंत्री शर्मा मौजूद रहे।

परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने मार्किट के लोगों को जागरूक किया कि वे महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन का टीका जरूर लगवाएं। इसके अलावा प्रयास वेलफेयर संस्थान सेक्टर 64 बल्लभगढ़ महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया गया और कैंप का आयोजन किया गया।

मंत्री मूलचन्द शर्मा ने सेक्टर-8 में कोविड टीकाकरण कैम्प का किया आयोजन

जिसमें 45 साल की उम्र से अधिक के लोगों को कोविडसील्ड इंजेक्शन लगाया गया। इस मौके पर प्रयास वेलफेयर संस्थान के महासचिव पवन गुप्ता,मंगत राम सिंगला ,सरदार मंजीत सिंह , उद्योगपति अरुण बजाज, आरपी हंस ,कमलेश शास्त्री और प्रक्रुथी ट्रस्ट के रमा सरना ,सुरेंद्र जग्गा, विनीता गुप्ता उपाध्यक्ष अनूप गुप्ता , कोमल शरना , नीरज जग्गा सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे ।