देश के युवा सांसद और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को आज शादी के बंधन में बंधे चार साल पूरे हो चुके है . दुष्यंत ने 18 अप्रैल 2017 को मेघना अहलावत के साथ 7 फेरे लिए थे. आपको बता दे कि मेघना पूर्व आईजी ऑफिसर परमवीर सिंह की बेटी है. मेघना एमबीए पासआउट है . दुष्यंत और मेघना का विवाह गुरुग्राम के एंबियस आईलैंड होटल में संपन्न हुआ था. शादी की सालगिरह पर आप भी देखिए इनकी शादी की खूबसूरत तस्वीरें
1. दुष्यंत और मेघना की सगाई में अंगूठी पहनाते वक्त ली गई तस्वीर

2. सगाई के दौरान स्टेज पर परिवार संग दुष्यंत और मेघना

3. हल्दी समारोह में हल्दी लगाते हुए दुष्यंत चौटाला की तस्वीर

4. दूल्हा बन बारातियों संग निकले दुष्यंत की रॉयल तस्वीरे

5. सात फेरों में बंधे दुष्यंत और मेघना

6. नए जोड़े को आशीर्वाद देते हुए ओम प्रकाश चौटाला

7. विवाह में आशीर्वाद देने आए बाबा रामदेव

8. फेरों के बाद परिवार संग स्टेज पर दुल्हा दुल्हन की तस्वीर

9.मेघना , दुष्यंत के रिसेप्शन की बेहद खूबसूरत तस्वीर

10. नए दुल्हा दुल्हन को आशीष देने पहुंचे सीएम मनोहरलाल खट्टर

11. हनीमून के दौरान दुष्यंत और मेघना की सेल्फी

12. घर में दीपावली मनाते हुए मेघना और दुष्यंत

13. चुनाव में पति संग मेघना ने दिया वोट

14. अमृतसर गुरुद्वारे में मेघना और दुष्यंत ने टेका माथा

15. सास नैना चौटाला संग बहु मेघना की खूबसूरत तस्वीर

16. चुनावी रैलियों के लिए तैयार पत्नी संग दुष्यंत
