बेशर्मी या राजनीति : आम आदमी पार्टी ने सीएम खट्टर के लिए कही ऐसी बात कि सुनकर आप भी गुस्सा हो जाएं

    0
    179

    राजनीति का स्तर लगातार निचे गिरता जा रहा है। खुलेआम राजनेता कुछ भी बोल देते हैं। ऐसा कहा जाता है कि बोलने से पहले सोचना चाहिए लेकिन यह बात आम आदमी पार्टी के नेताओं पर शायद लागू नहीं होती है। “आप” के प्रदेश प्रवक्ता अजय शर्मा ने सारी मर्यादाएं चुल्लू भर पानी में उस समय डूबा दी जब उनहोंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पाकिस्तानी बता दिया।

    आम आदमी पार्टी सेक्युलर बनने का ढोंग रचाती है लेकिन उस समय इस पार्टी के नेता कुछ नहीं सोचते जब किसी की मजबूरी और धर्म के आधार पर यह लोग पाकिस्तानी कह देते हैं।

    बेशर्मी या राजनीति : आम आदमी पार्टी ने सीएम खट्टर के लिए कही ऐसी बात कि सुनकर आप भी गुस्सा हो जाएं

    सीएम खट्टर का जन्म भारत में हुआ है। भारत के विभाजन के दौरान अब के पाकिस्तान वाले पंजाब इलाके से कई परिवार भारत में आये थे। उन्हीं में सीएम का परिवार था। इसी आधार पर किसी को पाकिस्तानी कह देना ओछी और बेशर्म की राजनीति है। आम आदमी पार्टी लगातार ओछी राजनीती करती आई है। सत्ता की भूख “आप” को ईमानदारी भी बेमानी लगती है।

    बेशर्मी या राजनीति : आम आदमी पार्टी ने सीएम खट्टर के लिए कही ऐसी बात कि सुनकर आप भी गुस्सा हो जाएं

    मनोहर लाल खट्टर ही नहीं बल्कि लाखों पंजाबी और हिन्दू परिवार विभाजन के दौरान पाकिस्तान छोड़कर भारत में आये थे। क्या उन परिवारों को पाकिस्तानी कहना सही है? यह बिलकुल भी उचित नहीं कि राजनीती की रोटियां सेकने के लिए मुख्यमंत्री को पाकिस्तानी कह दिया जाए। कोई भी राजनैतिक पार्टी देश के लिए बहुत अहम होती है लेकिन “आप” जैसी पार्टी देश के लिए बस शर्म और बदकिस्मती हो सकती है।

    बेशर्मी या राजनीति : आम आदमी पार्टी ने सीएम खट्टर के लिए कही ऐसी बात कि सुनकर आप भी गुस्सा हो जाएं

    विभाजन के दौरान जो परिवार भारत में आकर बसे थे उनका दर्द जाने बिना उनकी तकलीफ पहचाने बिना आम आदमी पार्टी के नेता अजय शर्मा ने सभी को आहत कर दिया है। हालांकि अजय शर्मा ने दलील दी है कि किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने सीएम को पाकिस्तानी कहा है। दिल्ली में “आप” के नेता दंगे करवाते हैं ( ताहिर हुसैन ) हरियाणा में जनता के प्रतिनिधि को पाकिस्तानी बता रहे हैं। आखिर यह राजनीती है या बेशर्मी?