एक बार फिर वैश्विक स्तर पर पैर पसार चुकी महामारी का संक्रमण तूल पकड़ते हुए दिखाई दे रहा है। यही कारण है कि अब प्रत्येक राज्यों से लेकर जिलों में पाबंदियों को लागू करते हुए सख्ती बरती जा रही हैं।
इसी कड़ी में अब हरियाणा रोडवेज ने भी अपने यात्रियों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम करने शुरू करते हुए बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए फेस मास्क पहनना जरूरी कर दिया है। इसके अलावा यात्रियों को सैनेटाइज से लेकर उनका तापमान चेक भी अवश्य किया जाएगा।
वही अब बुकिंग काउंटर पर दो गज दूरी का उदाहरण देने के लिए भी निशान बनाए जा रहे हैं, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। यदि किसी यात्री के पास फेस मास्क नहीं भी होंगे तो चालक द्वारा उन्हें यह दिया जाएगा और आने वाले समय में फेस मास्क पहनना जरूरी है
इस बात की जानकारी देते हुए जागरूक भी किया जा रहा है। इसके अलावा प्रतीक्षा कक्ष में लगे बेंच और बसों की सीटों पर भी निशान लगाए गए हैं।
इस संदर्भ में अपनी राय देते हुए बल्लभगढ़ डिपो के प्रबंधक नेपाल सिंह अधाना ने बताया कि उक्त विभाग द्वारा भी वहां पहुंचने वाले सभी यात्रियों का तापमान चेक करने के लिए टेंपरेचर मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बसों में बैठने से पहले बस को सैनिटाइज किया जाता है,
तो वही यात्रियों को भी सैंटाइज करवाया जाता है। यदि कोई यात्री मास्क लाना भूल जाता है और उसके पास फेस मास्क नही भी है तो परिसर द्वारा उक्त यात्री को मास्क भी उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि कोविड-19 के लिए जारी की गई गाइडलाइंस का ढंग से पालन किया जा सके।
हरियाणा परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए आमजन की सुरक्षा के लिए सरकार ने रोडवेज डिपो में कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना के आदेश दिए हैं। जहां विभाग ने टिकट घरों व पूछताछ केंद्र पर दो गज दूरी के गोल निशान लगाए हैं। बाजार में आवागमन करने वाले लोगों से अपील है कि वे सावधानी बरतें और जरूरत पर ही बाजार में आएं।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…