प्रशासनिक विभागों का कारनामा, एक ही अधिकारी को सौंपा तीन बड़े विभागों के कार्यभार

0
221

स्मार्ट सिटी फरीदाबाद लिमिटेड की सीईओ व एफएमडीए की अधिकारी गरिमा मित्तल को अस्थाई तौर पर जिला उपायुक्त नियुक्त कर दिया गया है। गरिमा मित्तल ने बीते दिन अपना पदभार भी संभाल लिया है।

दरअसल, निवर्तमान उपायुक्त यशपाल यादव की ट्रेनिंग की सूचना के बाद से ही जिले में उपायुक्त तथा नगर निगम आयुक्त के पद को लेकर गहमागहमी बनी हुई है। पहले एक तरफ जहां नगर निगम आयुक्त का पदभार गुरुग्राम के वर्तमान नगर निगम आयुक्त विनय प्रताप तथा जिला उपायुक्त का पदभार कृष्ण कुमार को देने की बात कही गई थी वहीं अब जिला उपायुक्त का अतिरिक्त कार्यभार गरिमा मित्तल तथा नगर निगम आयुक्त अतिरिक्त का कार्यभार जितेंद्र कुमार को दे दिया गया है।

प्रशासनिक विभागों का कारनामा, एक ही अधिकारी को सौंपा तीन बड़े विभागों के कार्यभार

जिला उपायुक्त के पद पर आसीन गरिमा मित्तल का काम इन दिनों बढ़ गया है।‌ गरिमा मित्तल अब जिला उपायुक्त होने के साथ-साथ स्मार्ट सिटी फरीदाबाद लिमिटेड के सीईओ तथा एफएमडीए की अधिकारी भी हैं।‌ ऐसे में यह सोचना गलत नहीं होगा कि एक अधिकारी तीन बड़े विभागों को कैसे संभाल पाएगा।

गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी फरीदाबाद लिमिटेड द्वारा जिले को स्मार्ट बनाने के लिए किसी भी प्रकार का कोई विशेष विकास कार्य नहीं किया गया है वही जो विकास कार्य किए गए हैं वह भी देखने की कमी में जर्जर हो चुके हैं। स्मार्ट सिटी फरीदाबाद लिमिटेड का लक्ष्य 2031 तक शहर को स्मार्ट शहर बनाना है। इसको लेकर बीते दिनों फरीदाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ भी बैठक की गई।

प्रशासनिक विभागों का कारनामा, एक ही अधिकारी को सौंपा तीन बड़े विभागों के कार्यभार

आपको बता दें कि एफएमडीए शहर को विकसित करने के लिए नगर निगम के कार्यक्षेत्र का कुछ हिस्सा लेगा और नगर निगम की सहायता करेगा।


ऐसे में यह देखना होगा कि आगामी दिनों में नवनियुक्त जिला उपायुक्त गरिमा मित्तल शहर का कितना विकास कर पाती है और इस महामारी के दौर में शहर के सिस्टम को कैसे मजबूत करती हैं।