मरीजों की संख्या के साथ-साथ मृत्यु दर में भी हुआ इज़ाफ़ा

0
203

अगर हम स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मिले आंकड़ों की बात करें तो दिन प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इसको कम करने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है।

लेकिन पॉजिटिव मरीजों की संख्या के साथ-साथ मृत्यु दर भी बढ़ता ही जा रहा है। जिसकी वजह से लोगों में भह देखने को मिल रहा है। कुछ लोगों का तो यह भी मानना है कि है महामारी का दूसरा रूप आया है। जिसमें ठीक होने के चांस बहुत ही कम है।

मरीजों की संख्या के साथ-साथ मृत्यु दर में भी हुआ इज़ाफ़ा

अगर हम स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों की बात करें तो फरीदाबाद में पिछले 24 घंटे में जो नए पॉजिटिव केस पाए गए हैं उनकी संख्या 1245 है। वहीं अगर हम मृत्यु दर की बात करें तो 24 घंटे में 5 मरीजों की महामारी की चपेट में आने से मृत्यु हो चुकी है।

जिले में अभी तक करीब 58000 लोग पॉजिटिव है। जिनमें से 51200 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। वहीं अगर हम इस समय के एक्टिव केस की बात करें तो जिले में अभी 6339 के एक्टिव है वही गंभीर मरीजों की संख्या 240 है।

मरीजों की संख्या के साथ-साथ मृत्यु दर में भी हुआ इज़ाफ़ा

टीकाकरण अभियान में भी आई कमी

स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को जिले के 4334 लोगों के द्वारा टीका लगवाया गया जिसमें से 2100- 2100 के करीब पहली और दूसरी डोज़ लगवाई गई।

अगर हम आज से 10 दिन पहले की बात करें तो टीकाकरण अभियान में काफी तेजी देखी गई थी। लेकिन जैसे-जैसे मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे टीकाकरण अभियान में भी कभी देखी जा रही है।

मरीजों की संख्या के साथ-साथ मृत्यु दर में भी हुआ इज़ाफ़ा

फरीदाबाद मे कोरोना ब्लास्ट जांच पहुंची 339437 के आंकड़े पर

24 घंटे मे आये अब तक के सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 1245 नए पॉजिटिव केस

पिछले 24 घंटों मे हुई 5 और मरीज की मौत

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले मे अब तक 448 मौत हुई

फरीदाबाद मे फिर शुरू हुआ कोरोना का कहर

कुल पोसिटिव-58073

अस्पताल से छुट्टी-51286

आज एक्टिव केस-6339

अस्पताल मे भर्ती-865

अस्पताल से छुट्टी-478

घर पर पॉजिटिव कोरंटीन-5474

गंभीर हालात मे भर्ती किए गए मरीज-240

वेंटीलेटर पर icu मे भर्ती-29

रिकवरी रेट-88.3 %

कोरोना के साथ-साथ अलग बीमारियों से ग्रस्त मृत्यु-448