ऊंट के मुंह में जीरा वाली कहावत को सिद्ध कर रहा है वैक्सीन

0
316

ऊंट के मुंह में जीरा वाला मुहावरा तो आपने बहुत सुना होगा लेकिन उस मुहावरे का असली अर्थ आज जिले वासियों को वैक्सीन के माध्यम से सामान जा रहा है। ऊंट के मुंह में जीरा का अर्थ होता है की आवश्यकता से कम वस्तु होना जी हां हम बात कर रहे हैं।

वैक्सीन जोकि जिले भर में लोगों को लगाई जा रही है। लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग के पास वैक्सीन के डोज़ खत्म हो चुकी है। जिसकी वजह से कई सेंटरों पर कैंप को बंद कर दिया गया है।

ऊंट के मुंह में जीरा वाली कहावत को सिद्ध कर रहा है वैक्सीन

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उच्च अधिकारियों को करीब एक लाख वैक्सीन की डिमांड भेजी हुई थी। लेकिन उनके द्वारा बात 50000 ही भिजवाई गई। जोकि अब पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार सेंट्रल वैक्सिंग सेंटर जोकि बीके अस्पताल के सीएमओ कार्यालय में बना हुआ है।

वहां पर एक भी वैक्सीन मौजूद नहीं है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि उनके पास करीब 400 से 500 वैक्सीन मौजूद थी। जोकि उन्होंने बुधवार की सुबह फील्ड में यानी विभिन्न सैंटरो पर भिजवा दी है। सूत्रों ने बताया कि अब सेंट्रल स्टोर में एक भी वैक्सीन मौजूद नहीं है।

ऊंट के मुंह में जीरा वाली कहावत को सिद्ध कर रहा है वैक्सीन

उन्होंने वेयरहाउस को एक लाख की वैक्सीन डिमांड भेजी हुई है। लेकिन अभी वैक्सीन नहीं आ रही है। इस बारे में व्यक्ति के नोडल ऑफिसर डिप्टी सीएमओ डॉ रमेश का कहना है कि उनके पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन है।

उन्होंने बताया कि किसी भी सेंटर पर वैक्सीन अभियान को बंद नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा एक लाख वैक्सीन की डिमांड भेजी हुई है। जो कि जल्द आने की संभावना है।

ऊंट के मुंह में जीरा वाली कहावत को सिद्ध कर रहा है वैक्सीन

वही 1 मई से 18 साल से ऊपर वाले हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा। अगर जिले में इसी तरह से ही वैक्सीन की कमी देखी जा रही है। तो किस तरह से 1 मई वाले अभियान को शुरू किया जाएगा। क्योंकि 18 साल से ऊपर वाले लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है।