यूपी पंचायत चुनाव के लिए फरीदाबाद से महिलाएं गीत गाते गाते हुई रवाना

0
320

उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायती चुनावों का असर अब औद्योगिक क्षेत्रों पर देखने बन पड़ रहा है। जहां एक तरफ बदायूं से आकर फरीदाबाद में मेहनत मजदूरी कर रहे किसानों के अतिरिक्त अन्य लोगों के लिए भी यूपी उम्मीदवारों द्वारा बसे पहुंचाई जा रही है।

वहीं महिलाओं में खुशी की लहर इतनी है कि वह खुशी खुशी और गीत गाते हुए अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए बसों में बैठ बदायूं के लिए रवाना हो गई हैं।

यूपी पंचायत चुनाव के लिए फरीदाबाद से महिलाएं गीत गाते गाते हुई रवाना

आपको बता दें कि यूपी के 75 जिलों में 4 चरणों में पंचायत चुनाव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सर्वप्रथम 15 अप्रैल व 19 अप्रैल को दो चरणों में होने वाले चुनाव पूर्ण भी हो चुके हैं। वहीं तीसरे चरण का चुनाव आगामी 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को किया जाना हैं।

जानकारी के मुताबिक 26 अप्रैल को 20 जिलों में शामली, मेरठ, मुरादाबाद से पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, चंदौली, मिर्जापुर और बलिया में मतदान होगा

यूपी पंचायत चुनाव के लिए फरीदाबाद से महिलाएं गीत गाते गाते हुई रवाना

वहीं उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के लोग औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में भी रोजी रोटी की तलाश में आए हुए हैं। जिनमें काफी संख्या में बदायूं के किसान फरीदाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में रहकर खेती कर रहे हैं। इन सभी का रिकॉर्ड प्रधान पद के अलावा अन्य पदों के लिए भी खड़े उम्मीदवारों के पास है।

यही कारण है कि उम्मीदवारों द्वारा अपनी जीत पक्की कराने के लिए फरीदाबाद में रह रहें लोगों को ना सिर्फ उनकी दिहाड़ी देकर बल्कि उनके खाने-पीने का इंतजाम करते हुए सोमवार को ही बसों के माध्यम बदायूं बुलवा लिया है।

यूपी पंचायत चुनाव के लिए फरीदाबाद से महिलाएं गीत गाते गाते हुई रवाना

इनमें से एक ने बताया कि जहां हम वोट डाले जा रहे हैं, वहां उनका परिवार भी रहता है इस बहाने उन्हें अपने परिचितों से मिलने का अवसर भी मिल सकेगा। उन्होंने बताया की हमारे उम्मीदवार ने बस भेज दी है। और हम अपने रिश्तेदारों के साथ बदायूं के लिए रवाना हुए हैं।

वहीं अन्य का कहना है कि उनके उम्मीदवार ने पहले उन्हें फोन किया था। जब हम जाने के लिए तैयार हो गए तो उन्होंने बस भेज दी है। लोगों तो यह भी कह दिया कि हमारे यहां पर पंचायत चुनाव देखने लायक होता है और हमारे साथ के लोग भी वहां जा रहे हैं। उन्होंने कहा वह अपने उम्मीदवार को जीतने के लिए अपना पूर्ण बहुमत देंगे।