महामारी के दौर में मसीहा बनकर उभर रहा है यह मंदिर, मुफ्त में लोगों को करा रहा है भोजन

0
283

संक्रमण के दौरान समाज सेवा के लिए समाजसेवी संस्थाएं तथा लोग उभर कर सामने आते हैं तथा लोगों की विभिन्न प्रकार से सहायता करते हैं ऐसे ही समाज सेवा का कार्य तिगांव रोड स्थित श्री साईं मंदिर संस्थान के द्वारा किया जा रहा है। मंदिर महामारी से पीड़ित लोगों के घरों तक मुफ्त में भोजन उपलब्ध करवाने का कार्य कर रहा है।

मंदिर के सेवादार महामारी से पीड़ित लोगों के घरों में एक फोन कॉल पर दोपहर तथा रात का खाना प्रदान कराते हैं। मंदिर के सेवादार विकास सहाय ने बताया कि लोगों की मदद के लिए इस पहल की शुरुआत की गई है। पहल के तहत लोगों को घरों तक भोजन उपलब्ध करवाया जाता है। ‌ दोपहर के भोजन में दाल चावल रोटी सब्जी तथा रात के भोजन में रोटी सब्जी पहुंचाया जाता है।

महामारी के दौर में मसीहा बनकर उभर रहा है यह मंदिर, मुफ्त में लोगों को करा रहा है भोजन

मंदिर के द्वारा एक नंबर जारी किया गया है जिस पर एक फोन कॉल के माध्यम से खाने का पैकेट घर तक पहुंचता है। विकास सहाय ने बताया कि यह सेवा पिछले 2 दिनों से चल रही है। पहले दिन 60 लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया गया, दूसरे दिन करीब 120 लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया गया तथा आज यानी तीसरे दिन अभी तक 110 लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया गया है।

मंदिर के संस्थापक मोतीलाल गुप्ता ने बताया कि साईं बाबा ने मुसीबत के समय लोगों की सेवा करने का संदेश दिया है इसलिए मंदिर संक्रमण के दौरान लोगों की सेवा कर रहा है। मंदिर हर जरूरतमंद तक भोजन के पैकेट पहुंचाने के लिए कार्यरत है। उन्होंने बताया कि अभी मंदिर में 120 पैकेट भोजन तैयार किया जा रहा है। जैसे-जैसे मांग बढ़ेगी, पैकेट की संख्या भी बढ़ा दी जाएगी।

महामारी के दौर में मसीहा बनकर उभर रहा है यह मंदिर, मुफ्त में लोगों को करा रहा है भोजन

भोजन के लिए यहां करें फोन


यदि आपके घर परिवार में कोई महामारी से संक्रमित है और श्री साईं मंदिर संस्थान से मदद चाहते हैं तो इस मोबाइल नंबर 8700707229 पर संपर्क करें। आपके घर तक भोजन का पैकेट पहुंच जाएगा।