उम्मीद की किरण: प्रशासन ने इतने केयर सेंटर किए तैयार, इतने मरीजों को मिलेगी सुविधा

0
242

महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने 25 नए कोविड केयर सेंटर तैयार कर लिए हैं। इन नए कोविड केयर सेंटर में 5000 संक्रमित मरीजों को रखा जा सकता है।


दरअसल, बीते दिन जिले में महामारी संक्रमण से बचाव को लेकर तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंडलायुक्त संजय जून की अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समाजसेवी संस्थाओं, शहर के विभिन्न आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि शामिल हुए।

उम्मीद की किरण: प्रशासन ने इतने केयर सेंटर किए तैयार, इतने मरीजों को मिलेगी सुविधा

बैठक में 25 नए कोविड केयर सेंटर के बारे में भी जानकारी दी गई। यह 25 कोविड केयर सेंटर सामुदायिक केंद्र पाली खेड़ी कलां, तिगांव, सामुदायिक भवन सेक्टर 3, मानव रचना यूनिवर्सिटी हॉस्टल, अल्पाइन वैली स्कूल बल्लभगढ़, डीएवी पब्लिक स्कूल बल्लभगढ़, विद्या संस्कार स्कूल जसाना, बालाजी पब्लिक स्कूल मलेरना रोड, लिंगायज यूनिवर्सिटी नचौली, आर्य विद्या मंदिर बल्लबगढ़, सुधा रस्तोगी डेंटल कॉलेज हॉस्टल, सतयुग दर्शन नचौली, राजकीय विद्यालय चंदावली, अलफलाह मेडिकल कॉलेज रेजिडेंस, डीपीएस सेक्टर 19, ग्लोबल हेरीटेज स्कूल, अरावली पब्लिक स्कूल अनंगपुर, पाइनवुड स्कूल, अग्रवाल पब्लिक स्कूल, रावल पब्लिक स्कूल बल्लभगढ़, बीएस अनंगपुरिया, जेसी बोस यूनिवर्सिटी, टैगोर अकैडमी शामिल है।

उम्मीद की किरण: प्रशासन ने इतने केयर सेंटर किए तैयार, इतने मरीजों को मिलेगी सुविधा

नोडल अधिकारी किए गए नियुक्त
जिला उपायुक्त गरिमा मित्तल ने जिले के नौ प्रमुख अस्पतालों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं जो यह सुनिश्चित करेंगे कि उक्त अस्पताल संक्रमित मरीजों के लिए आरक्षित बेड की जानकारी पोर्टल पर अपडेट कर रहे हैं या नहीं।

ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में राहुल कुमार मोबाइल नंबर 9416574607, अल फलाह मेडिकल कॉलेज में रोशन लाल मोबाइल नंबर 9416251322, पार्क हॉस्पिटल में चंद्रशेखर मोबाइल नंबर 9999000798, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स में रमेश कुमार मोबाइल नंबर 981049672, एशियन अस्पताल में सुग्रीव कुमार 9416586578, सर्वोदय अस्पताल सेक्टर 8 में देवेंद्र कुमार 8398864262, क्यूआरजी अस्पताल में नरेंद्र कुमार 9999987912, मेट्रो अस्पताल में संजय कुमार 9416645210 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।