निगम की लापरवाही के कारण लोगों को जूझना पड़ रहा है इस समस्या से, शिकायत के बावजूद भी नहीं होती कार्यवाही

0
225

नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्डों में इन दिनों लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। शहर के अलग-अलग हिस्सों से पानी की समस्या सामने आ रही है। नगर निगम अधिकारियों से शिकायत के बावजूद भी पानी की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।



दरअसल, जिले में 300 एमएलडी पानी की आवश्यकता होती है परंतु नगर निगम द्वारा केवल 240 की आपूर्ति की जाती है। शहर में 165 एमएलडी पानी की आपूर्ति रेनीवेल के माध्यम से की जाती है वही ट्यूबेल के माध्यम से 75 एमएलडी पानी की आपूर्ति की जाती है।

निगम की लापरवाही के कारण लोगों को जूझना पड़ रहा है इस समस्या से, शिकायत के बावजूद भी नहीं होती कार्यवाही

जिले में 1600 ट्यूबवेलों है जिसमें से 200 खराब पड़े हुए हैं। नगर निगम ने ट्यूबवेलों की मरम्मत के लिए ठेकेदारों की नियुक्ति की थी परंतु निगम से पैसा ना मिलने के कारण ठेकेदार भी हड़ताल पर चले गए जिससे शहर भर को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है।



नगर निगम ने पांच हजार लीटर की क्षमता वाले 12 टैंकर खरीदने का फैसला किया है। अप्रैल के पहले सप्ताह के बाद टैंकरों से पानी की आपूर्ति करने की तैयार की जा रही है। करीब 36 लाख रुपये की लागत से यह टैंकर खरीदे जाएंगे। गर्मियों में लोगों को पानी की आपूर्ति करने के लिए नगर निगम की तरफ से तैयार की गई कार्ययोजना में घनी आबादी वाले इलाकों पर निगम के अधिकारियों की विशेष नजर है।

निगम की लापरवाही के कारण लोगों को जूझना पड़ रहा है इस समस्या से, शिकायत के बावजूद भी नहीं होती कार्यवाही

गौरतलब है कि‌ निगम की तैयारियों के बावजूद भी लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।पानी की दिक्कत से परेशान होकर लोगों ने निगम मुख्यालय में प्रदर्शन करना भी शुरू कर दिया है। बीते दिनों वार्ड पार्षद मनवीर भड़ाना सहित लोगों ने निगम मुख्यालय आकर पानी को लेकर प्रदर्शन किया तथा अपनी मांगे रखी।

ऐसे में यह देखना होगा कि आगामी दिनों में नगर निगम द्वारा गर्मियों के लिए किए गए इंतजाम जमीनी स्तर पर कितना सफल होते हैं।