महामारी के इस दौर में जहां हर कोई आर्थिक तंगी से लड़ रहा है वहीं एक ओर कुत्तों को उनकी किस्मत चमकाने के मौके मिल रहे हैं। महामारी के कारण जहां एक और आम आदमी को अपनी नौकरी छोडने का समय आ रहा है। वहीं अमेरिका की एक बियर कंपनी ने एक कुत्ते के लिए वेकेंसी जाहीर की है। जी हाँ, एक कुत्ते के लिए और यही नहीं इसको 15 लाख का पैकेज भी दिया जा रहा है।
लॉकडाउन के कारण लोगों की नौकरी और रोजगार दोनों ही प्रभावित हुए हैं। हर कोई इनसे बचने का प्रयास कर रहा है। लेकिन अमेरिका की बियर उत्पादित करने वाली एक कंपनी ने अपने नए ‘डॉग ब्रू बियर’ उत्पाद की टेस्टिंग के लिए ‘चीफ टेस्टिंग ऑफिसर’ के लिए एक कुत्ते की वेकेंसी जाहीर की है।
आमजन को इस रैंक पर नौकरी बहुत कठिनाई से मिलती है। कड़े प्रयासों के बाद वह इस रैंक की जॉब पाता है। लेकिन बुश बियर नाम की इस कंपनी को एक ऐसे कुत्ते की तलाश है, जो कंपनी को कुत्तो के लिए आछ बेवरेज बनाने में सहायता करे। इसके लिए कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी है।
काफी लोग अपने पालतू कुत्ते के लिए इस नौकरी में संभावना जता रहे हैं। कई आवदेन अभी तक कंपनी को मिल चुके है। कंपनी द्वारा इस पद के लिए पूरे देश भर में से एप्लिकेशन मँगवाए गए है। कंपनी द्वारा जानकारी दी गई की इस पद पर नियुक्त होने वाले कुत्ते को इंश्योरेंस और मुफ्त बुश डॉग ब्रू भी मिलेगा। चीफ टेस्टिंग ऑफिसर को क्वालिटी कंट्रोल और प्रॉडेक्ट के ब्रांड एंबेस्डर जैसी भूमिकाएं भी निभानी होंगी।
महामारी की दूसरी लहर फिरसे कहर बरपा रही है। लॉकडाउन लगने की संभावना लगी हुई है। हर किसी में नौकरी को लेकर डर है। वैश्विक अर्थव्यवस्था इस समय तंगी से गुजर रही है और करोड़ों लोगों की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है।