न पेट्रोल भरवाने की जरूरत न चार्ज करने की, ऐसे एक बार में कीजिए 1600 किमी. का सफर

    0
    303

    पेट्रोल – डीज़ल के बढ़ते दामों ने बाजार में आग लगाई हुई है। हर तरफ अब इलेक्ट्रिक कारों का परिचालन बढ़ता जा रहा है। देश में इलेक्ट्रिक कारों की मांग बढ़ रही है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के ​बीच लोगों की दिलचस्पी इलेक्ट्रिक कारों की ओर बढ़ रही है। केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से भी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

    इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में लगातार इज़ाफ़ा होता जा रहा है। हर कोई इलेक्ट्रिक वाहनों का दीवाना हो रहा है। दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक कार पर सब्सिडी दे रही है। इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे लोगों के मन में इसको लेकर कई तरह के सवाल होते हैं।

    न पेट्रोल भरवाने की जरूरत न चार्ज करने की, ऐसे एक बार में कीजिए 1600 किमी. का सफर

    सरकार एक नहीं बल्कि अनेकों लाभ इलेक्ट्रिक वाहनों के बताती है। इसकी मांग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। लोग सोचते हैं कि इलेक्ट्रिक कार चलाने में क्या खर्च आएगा। बैटरी कितने देर में चार्ज होगी इसमें कितनी बिजली खर्च होगी एक बार चार्ज करने पर कार कितने किलोमीटर जाएगी वगैरह-वगैरह। इलेक्ट्रिक कार वन टाइम इन्वेस्टमेंट की तरह होती है। एक बार पैसा लगाने के बाद मेंटेनेंस में बहुत खर्च नहीं होता।

    न पेट्रोल भरवाने की...- India TV Paisa

    इसकी सर्विस कॉस्ट काफी कम है। बाकि गाड़ियों की तुलना में यह गाड़ियां कम पैसा खाती हैं। कैलिफोर्निया बेस्ड एक स्टार्ट-अप कंपनी है हंबल मोटर्स। इस कंपनी ने हाल ही में सोलर पावर्ड कार को शोकेस किया है। कंपनी ने कार की छत पर सोलर पैनल लगा रखा है, जिसकी मदद से कार की बैटरी चार्ज हो जाती है। इसे अलग से चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है। यह गाड़ी चलते-चलते ही जचार्ज हो जाएगी।

    Aptera One

    इलेक्ट्रिक वाहन प्रदूषण को नियंत्रण करने में भी मदद करती हैं। बहरहाल इस कार की बैटरी चार्ज करने के लिए सोलर रूफ के अलावा इसमें इलेक्ट्रिसिटी जेनरेटिंग साइड लाइट्स, री-जेनरेटिव ब्रेकिंग, पियर टू पियर चार्जिंग, फोल्ड आउट सोलर ऐरे विंग्स शामिल हैं, इनकी मदद से इस एसयूवी की बैटरी आसानी से चार्ज होती रहती है।