विराट कोहली ने रचा विराट इतिहास, आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले और इकलौते खिलाड़ी

    0
    203

    भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। यह रिकॉर्ड काफी ख़ास है। दरअसल, आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने एक नया कीर्तिमान बना दिया है। वह इस चर्चित टी-20 लीग में 6000 रन बनाने वाले पहले और इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं।

    इस रिकॉर्ड के दूर – दूर तक कोई भी खिलाडी नहीं है। विराट ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अर्धशतकीय पारी के दौरान यह उपलब्धि अपने नाम की। 

    विराट कोहली ने रचा विराट इतिहास, आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले और इकलौते खिलाड़ी

    मैच काफी रोमांचित रहा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए यह सीज़न काफी अच्छा जा रहा है। विराट ने यह मुकाम 196 मैचों की 188वीं पारी में हासिल किया। कोहली अब तक आईपीएल में 40 अर्धशतक और पांच शतक लगा चुके हैं। इस दौरान उनकी औसत 38 की तो स्ट्राइक रेट 130 की रही है। उनके नाम पर 518 चौके और 204 छक्के भी दर्ज हैं। 

    विराट कोहली ने रचा विराट इतिहास, आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले और इकलौते खिलाड़ी

    भारतीय रन मशीन विराट कोहली अपने नाम काफी रिकॉर्ड दर्ज करवा चुके हैं। आईपीएल का यह सीज़न भी उनकी टीम के लिए अच्छा जा रहा है। बात करें मैच की तो राजस्थान के खिलाफ मैच में उन्होंने 47 गेंदों में 72 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए। यह विराट का इस सीजन का पहला अर्धशतक रहा।

    विराट कोहली ने रचा विराट इतिहास, आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले और इकलौते खिलाड़ी

    लगातार 4 मैच विराट की टीम इस सीज़न में जीत चुकी है। पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर विराट की आरसीबी है। विराट और पडीक्कल की शानदार पारियों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने सीजन की लगातार चौथी जीत हासिल की और अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई। आरसीबी अभी तक इकलौती ऐसी टीम है जो एक भी मैच नहीं हारी है।