मृत्यु दर में हुआ इज़ाफ़ा, लेकिन रिकवरी रेट और ठीक हुए मरीजों की संख्या में आई भारी गिरावट

0
251

दिन प्रतिदिन महामारी की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या में तो इजाफा हो रहा है। लेकिन अगर हम बात करें रिकवरी रेट की तो उसमें भी कमी देखने को मिल रही है।

इस साल के शुरू के 3 महीने में रिकवरी रेट 98 प्रतिशत से ऊपर ही देखने को मिला था। लेकिन अप्रैल महीने के शुरू होते ही यह रिकवरी रेट घटता जा रहा है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार यह रिकवरी रेट 86.03% देखने को मिला।

मृत्यु दर में हुआ इज़ाफ़ा, लेकिन रिकवरी रेट और ठीक हुए मरीजों की संख्या में आई भारी गिरावट

अगर हम मृत्यु दर की बात करें तो उसमें भी काफी इजाफा देखने को मिला है। गुरुवार को जहां सिर्फ 5 लोगों की महामारी की चपेट में आने से मृत्यु हुई थी।

मृत्यु दर में हुआ इज़ाफ़ा, लेकिन रिकवरी रेट और ठीक हुए मरीजों की संख्या में आई भारी गिरावट

वही शुक्रवार को यह संख्या बढ़कर आठ तक पहुंच गई है। अगर हम पहुंचे मरीजों की संख्या की बात करें तो यह 15 अगस्त 15 सौ के पार पहुंचने वाली है। क्योंकि शुक्रवार को 1450 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं।

वैक्सीन की आई कमी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने 2 लाख की डिमांड भेजी थी लेकिन उनको मात्र 20000 वैक्सीन मिली है। अगर हम भी के सेंटरों की बात करें तो वहां पर सिर्फ 400 ही मौजूद है। उन्होंने बताया कि वैक्सीन को लेकर लोग जागरूक हो रहे हैं और ज्यादा मात्रा में वैक्सीन लगाने के लिए सेंट्रो पर आ रहे हैं। लेकिन उनके पास वैक्सीन की कमी देखी जा रही है। जिसकी वजह से कई सेंटरों पर वैक्सीन नहीं लगाया जा रहा है।

रिपोर्ट के लिए चक्कर काट रहे हैं लोग

जहां लोगों को थोड़े से भी सिम्टम्स नजर आते हैं तो वह टेस्ट करवाने के लिए अस्पताल में जा रहे हैं। लेकिन टेस्ट करवाने के बाद भी उनको तीन से चार दिन बाद रिपोर्ट मिल रही है। कई लोगों के साथ ऐसा भी हुआ है कि उनकी रिपोर्ट 4 दिन के बाद भी नहीं आई है। जिसकी वजह से उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा है और वह पर्याप्त उपचार नहीं ले पा रहे हैं। जिसके बाद वह उच्च अधिकारियों को भी इस बारे में अवगत कराते हैं। लेकिन वह भी सिर्फ यही कहते हैं कि रिपोर्ट आएगी तभी आपको पर चलेगा क्योंकि उसमें समय लग रहा है।

फरीदाबाद मे कोरोना ब्लास्ट जांच पहुंची 359333 के आंकड़े पर

24 घंटे मे आये अब तक के सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 1450 नए पॉजिटिव केस

पिछले 24 घंटों मे हुई 8 और मरीज की मौत

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले मे अब तक 466 मौत हुई

फरीदाबाद मे फिर शुरू हुआ कोरोना का कहर

कुल पोसिटिव-62204

अस्पताल से छुट्टी-53700

आज एक्टिव केस-8038

अस्पताल मे भर्ती-842

अस्पताल से छुट्टी-728

घर पर पॉजिटिव कोरंटीन-7196

गंभीर हालात मे भर्ती किए गए मरीज-284

वेंटीलेटर पर icu मे भर्ती-34

रिकवरी रेट-86.3 %

कोरोना के साथ-साथ अलग बीमारियों से ग्रस्त मृत्यु-466