अन्य राज्यों में इलाज के लिए भटकते मरीजों का डेरा अब हरियाणा में कूच करने लगा है। यही कारण है कि अस्पतालों में संक्रमित मरीजों का भंडारण देखा जा सकता है और उनके इलाज में आ रही कमी कहीं ना कहीं परेशानियों को न्योता दे रही है। अलग-अलग राज्यों से हरियाणा में कूच कर रहे मरीजों और तीमारदारों के चलते ऑक्सीजन सिलेंडर का टोटा देखा जा सकता है। जगह-जगह ऑक्सीजन के अभाव में लोग दम तोड़ रहे हैं।
ऐसे में बेकाबू हालत को देखते हुए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने संक्रमित मरीजों की हालत और दशा देखते हुए केंद्र सरकार से हरियाणा में ऑक्सीजन का कोटा और अधिक बढ़ाए जाने की मांग रखी है।
यही नहीं राव ने केंद्र के अधिकारियों को बताया कि हरियाणा के एनसीआर जिलों में दिल्ली व दिल्ली के आसपास के अन्य प्रदेशों के जिलों से भी मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं जिससे ऑक्सीजन की मांग हरियाणा में लगातार बढ़ती जा रही है।
दरअसल, सोमवार को केंद्रीय मंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा गठित कमेटी से संपर्क साधा जो केंद्र की ओर से देश भर में ऑक्सीजन सप्लाई व मांग के अनुसार ऑक्सीजन का कोटा वितरण करने का काम कर रही है।
उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से कमेटी में अलग-अलग विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल कर पूरे देश में ऑक्सीजन वितरण प्रणाली पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि दिल्ली से सटे गुड़गांव व फरीदाबाद में सबसे अधिक कोविड मरीजों की संख्या है।
अब देखना यह है कि समय रहते ऑक्सीजन की कमी को हरियाणा में पूरा किया जा सकेगा या नहीं क्योंकि दिन प्रतिदिन सामने आ रही संक्रमित मरीजों और उनके तीमारदारों की तस्वीरों ने आमजन को अंदर तक झकझोर कर रख दिया है। ऐसे में देखना यह हैं कि आखिर किस तरह इन हालात पर काबू पाया जा सकेगा।
हरियाणा प्रदेश अपनी सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत को सहेजे है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा…
राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 स्थित फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने कराटे की ऑल राउंड…
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…