संक्रमण और संकर्मितों की बढ़ती तादाद को देखते हुए अब लोगों के बीच जागरूकता लाने का प्रयास करते हुए हरियाणा के अंतर्गत आने वाले सिरसा में के एक वेजिटेबल स्टोर में सराहनीय प्रयास करते हुए अनूठी पहल शुरू की है।
दरअसल, वेजिटेबल स्टोर प्रत्येक उस व्यक्ति को मात्र 5 रुपये में 1 किलो आलू,1 किलो प्याज़ और 1 किलो टमाटर दिए जाएंगे जिसमे कोरोना वैक्सीन लगवाई हुई हो।
दरअसल, इस वेजिटेबल स्टोर की तरफ से शुरू की गई उक्त स्कीम का लुफ्त सिर्फ वैक्सीन लगवाने वाले लाभार्थियों ही उठा सकेंगे। उक्त वेजिटेबल स्टोर के मैनेजर मनदीप ने इस स्कीम के पीछे का उद्देश्य यह बताया कि संक्रमण की महामारी देश में बहुत तेजी से फ़ैल रही है। वहीं ऐसे में जरूरत है कि लोगों को जागरुक करे हुए वैक्सीन लगवाने के लिए अभिप्रेरित किया जाएं।
उन्होंने बताया कि इस स्कीम के तहत 5 रुपये में 1 किलो आलू,1 किलो प्याज़ और 1 किलो टमाटर मिलेंगे। वहीं इसका फायदा उठाने वालों का वैक्सीन लगवाना जरूरी हैं। वहीं उसे वैक्सीन का मैसेज या सर्टिफिकेट भी अवसर दिखाना होगा। इसके अलावा उसका 100 रुपये का न्यूनतम बिल हो।
मैनेजर ने बताया की बहुत लोग इस स्कीम का लाभ उठा रहे है। उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं इस स्कीम के पीछे का उद्देश्य आमजन को जागरूक करना है ताकि इस स्कीम के सहारे ही सही मगर आमजन जागरूक होकर वैक्सीन जरूर लगवा पाए।