सहायता के नाम पर वसूल रहे हैं मोटी रकम, बचकर रहने की है जरूरत

0
264

महामारी के बढते मामलों के बीच दवाईयों तथा अन्य सुविधा की कालाबाजारी भी शुरु हो गई है। शहर के कई असामाजिक तत्व लोगों की मजबूरी का फायदा उठा रहे है तथा बेड़स दिलाने के नाम पर लोगों से मोटा पैसा वसूल रहे
है।



दरअसल, जिले भर में महामारी की स्थिति दिन-प्रतिदिन बिग़डते जा रही है। प्रतिदिन महामारी के हजार से अधिक मामलों की पुष्टि हो रही है वही जिले में अब संसाधनों की कमी भी देखने को मिल रही है।

सहायता के नाम पर वसूल रहे हैं मोटी रकम, बचकर रहने की है जरूरत

ऑक्सीजन से लेकर बेड़ तक जिले में लगभग सभी व्यवस्थाओं की कमी देखने को मिल रही है वही अब दवाईयो तथा अन्य सुविधाओं की कालाबाजारी शुरु हो गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यदि कोई व्यक्ति महामारी से ग्रसित है और उसे ऑक्सीजन तथा बेड़ की आवश्यकता है तो जिले के कुछ असामाजिक तत्व अस्पताल बेड़ तथा ऑक्सीजन के नाम पर लोगों को भावनात्मक रूप से अपने जाल में फंसा कर पैसे आ रहे हैं।


सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुए कुछ नंबर पर जब ऑक्सीजन तथा बेड से संबंधित विषयों में जानकारी लेनी चाही तो फोन अटेंड करने वाले व्यक्ति ने पहले तो बेड तथा ऑक्सीजन के लिए साफ साफ मना कर दिया परंतु जब थोड़ा सा दवा देकर इस विषय में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बेड की व्यवस्था हो जाएगी परंतु 24 घंटे के लिए बेड का चार्ज 40 हजार देना होगा। ऐसे ही कुछ और नंबर पर जब फोन किया गया तो इसी तरीके का रिस्पांस सामने आया।

सहायता के नाम पर वसूल रहे हैं मोटी रकम, बचकर रहने की है जरूरत

गौरतलब है कि इन दिनों सोशल मीडिया पर मदद के नाम पर तमाम नंबर सार्वजनिक किए गए हैं जिसमें से आधे से ज्यादा नंबर फर्जी हैं।

मरीज के तीमारदार इन नंबरों पर मदद के लिए फोन करते हैं और मदद ना मिलने पर परेशान होते हैं। प्रशासन को सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन नंबर की पड़ताल करने की जरूरत है ताकि आमजन को इससे कोई परेशानी ना उठानी पड़ी।