महामारी की जंग जीत चुके लोगों का कलेक्ट कर रहे हैं डाटा और इस तरह कर रहे हैं लोगों की मदद

0
4254

महामारी के बढ़ते मामलों के बीच आमजन भी अब शासन प्रशासन की मदद के लिए आगे आ रहे हैं और अपने स्तर पर लोगों की मदद कर रहे हैं। ग्रेटर फरीदाबाद के 5 लोगों ने एक ग्रुप बनाया है। ग्रुप के माध्यम से लोगों को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।


दरअसल, इन दिनों महामारी अपने चरम पर है। आए दिन महामारी के हजार से अधिक मामलों की पुष्टि हो रही है ऐसे में प्रशासन अपनी तरफ से लोगों की मदद के लिए भरसक प्रयास कर रहा है वही आमजन भी अब प्रशासन का साथ दे रहे हैं।

महामारी की जंग जीत चुके लोगों का कलेक्ट कर रहे हैं डाटा और इस तरह कर रहे हैं लोगों की मदद

ग्रेटर फरीदाबाद के गुरदीप गांधी, निशांत रस्तोगी, अंशुमन कौशिक, रेनू खट्टर, आनंद अमृतराज ने एक ग्रुप बनाया है। ग्रुप सोशल मीडिया के माध्यम से महामारी की जंग जीत चुके लोगों का डाटा तैयार कर रहे हैं तथा उन्हें प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

अभी तक तीन चार लोगों से प्लाज्मा डोनेट कराया जा चुका है। जिन भी लोगों को प्लाज्मा की जरूरत होती है, यह लोग उसे वहां पहुंचा देते हैं। इन सभी लोगों ने अपने-अपने नंबर सार्वजनिक कर दिए हैं जिससे लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद की जा सके।


अंशुमन कौशिक तथा गुरदीप गांधी ने बताया कि महामारी ने लोगों को काफी नुकसान पहुंचाया है ऐसे में शासन प्रशासन को दोष देने की बजाय यदि हम सबको मिलकर प्रशासन का सहयोग करना चाहिए ताकि इस महामारी से निजात पाया जा सके। इस पहल के अंतर्गत महामारी की जंग जीत चुके लोगों का डाटा इकट्ठा किया जाता है।

महामारी की जंग जीत चुके लोगों का कलेक्ट कर रहे हैं डाटा और इस तरह कर रहे हैं लोगों की मदद

डाटा के अंतर्गत व्यक्ति का नाम, मोबाइल नंबर, कोरोना रिपोर्ट तथा ब्लड ग्रुप से संबंधित जानकारी ली जाती है। अभी तक 50 लोगों से संपर्क किया जा चुका है। यह लोग कई कई बार प्लाज्मा डोनेट कर चुके हैं। प्लाज्मा देने के बाद यह लोग बिल्कुल स्वस्थ है।