जल्द पिता बनने वाले है हार्दिक पंड्या, लॉकडॉउन में गुप चुप तरीक़े से रचाई मंगेतर नताशा से शादी

0
494

लॉकडाउन के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने एक बड़ा ऐलान किया है, पंड्या ने अपनी मंगेतर बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा के साथ सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि जल्द ही उनके घर में एक नन्हा मेहमान आने वाला है।

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पिता बनने वाले है। इस बात की जानकरी खुद हार्दिक पंड्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। हालांकि हर किसी के लिए ये हैरानी की बात है, फैंस काफी हैरानी भी है, क्योंकि पंड्या ने शादी नहीं की थी। लेकिन पांड्या ने लॉक्डाउन में ही गुप चुप तरीके से नताशा से शादी रचा ली थी।

जल्द पिता बनने वाले है हार्दिक पंड्या, लॉकडॉउन में गुप चुप तरीक़े से रचाई मंगेतर नताशा से शादी

इसी से संबंधित एक फोटो हार्दिक ने अपने सोशल मीडिया पर भी पोस्त की है और कैप्शन लिखा है “नताशा ओर मैंने इक साथ बहुत लंबा सफर तय किया है, हम बहुत जल्द अपने जीवन में एक नए मेहमान का स्वागत करने के लिए उत्साहित है।”

जल्द पिता बनने वाले है हार्दिक पंड्या, लॉकडॉउन में गुप चुप तरीक़े से रचाई मंगेतर नताशा से शादी

बतादें इस खबर के सामने आते ही हार्दिक पंड्या और उनकी मंगेतर को सोशल मीडिया पर ढेरों बधाई सन्देश मिल रहे हैं। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी इस मौक़े पर हार्दिक और नताशा को शुभकानाएं दी, कोहली ने पांड्या के पोस्ट के रिप्लाइ में लिखा “दोनों को बहुत बहुत बधाई, आपके परिवार के तीसरे सदस्य की लिए बहुत प्यार और आशीर्वाद।”
कोहली के साथ टीम इंडिया के युजवेंद्र चहल, मयंक अग्रवाल, ईशान किशन और कोच रवि शास्त्री ने भी हार्दिक और नताशा को शुभकमनाएं दी।

जल्द पिता बनने वाले है हार्दिक पंड्या, लॉकडॉउन में गुप चुप तरीक़े से रचाई मंगेतर नताशा से शादी

आपको बातादें कि हार्दिक पंड्या ने नए साल के मौके पर नताशा के साथ दुबई में शानदार तरीके से सगाई की थी। हार्दिक ने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए यह जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर की थी। हार्दिक पंड्या चोट के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर है, हालंकि उन्होंने अभ्यास शुरू कर दिया है लेकिन को