आखिर सड़कों पर क्यों खींची जाती है सफेद और पीली लाइन? जानें इनका मतलब

    0
    700

    सड़क पर चलते हुए आपने उसपर बनी लाइनों पर जरूर ध्यान दिया होगा। भारत एक ऐसा देश है जहां हर साल लोगों की मौत बीमारी से कम और एक्सीडेंट की वजह से ज्यादा होती है। और ऐसा हम नहीं भारत सरकार के आकंड़े कह रहे हैं। दरअसल हम भारतीय लोग ट्रैफिक के नियमों का पालन अक्सर नहीं करते, जिस वजह से हादसे हो जाते हैं।

    अमूमन आप देखते होंगे कि सड़क के बीचोंबीच एक सीधी पीली लाइन और एक टुकड़ों में बटी पीली लाइन दोनों साथ-साथ होती हैं। ज्यादातर लोगों के लिए ट्रैफिक के नियम ट्रैफिक लाइट के रंगों तक ही सीमित है। उसी तरह उनके लिए सड़कों पर खींची गई सफेद और पीली लाइन भी एक रंग की तरह है।

    आखिर सड़कों पर क्यों खींची जाती है सफेद और पीली लाइन? जानें इनका मतलब

    इसका अर्थ यह होता है कि यदि आप टूटी पीली लाइन की तरफ गाड़ी चला रहे हैं तो आप ओवरटेक कर सकते हैं, लेकिन अगर आप सीधी पीली लाइन की तरफ हैं तो आपको ओवरटेक की अनुमति नहीं है। जब भी आप सड़क पर चल रहे होते हैं, तो आपने गौर किया होगा कि एक लंबी सफेद लाइन सड़क के बीच से होकर निकलती है। अक्सर बहुत से लोग इसे सड़कों की शोभा समझ लेते हैं। लेकिन इस लाइन का मतलब भी है।

    आखिर सड़कों पर क्यों खींची जाती है सफेद और पीली लाइन? जानें इनका मतलब

    सामान्य सड़क हो, स्टेट हाइवे हो या फिर नेशनल हाइवे, इन सड़कों पर बनी लाइनों पर ध्यान जरूर जाता है। अगर सड़कों पर लंबी सफेद लाइन दिखे तो इसका मतलब है कि आप लेन बदल कर दूसरी तरफ नहीं जा सकते। आपको एक ही लेन में चलना होगा। टूटी सफेद लाइन इस बात की ओर इशारा करती है कि आप लेन बदल सकते हैं, लेकिन आपको पीछे से आने वाली गाड़ियों पर ध्यान रखना होगा, ताकि कोई हादसा ना हो।

    आखिर सड़कों पर क्यों खींची जाती है सफेद और पीली लाइन? जानें इनका मतलब

    काफी ट्रैफिक नियमों के बारे में हम सभी अनजान रहते हैं। हम सभी को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए। यह पालन करना हम सभी के लिए काफी ज़रूरी होता है।