साईं धाम का प्रयास बन रहा है लोगों के लिए आस की किरण, लोगों तक पहुंचा रहे हैं खाना

0
362

‍ महामारी के मामलों के बीच जिले के समाजसेवी संस्थाएं प्रशासन की मदद के लिए सामने आ रही हैं। जिले की लगभग सभी समाज सेवी संस्थाएं अपने अपने स्तर पर लोगों की मदद कर रही है ऐसी ही एक मदद साईं धाम ट्रस्ट कर रहा है साईं धाम ट्रस्ट महामारी से ग्रसित लोगों को घर घर तक खाने के पैकेट्स पहुंचा रहा है। ‌ यह सेवा बिल्कुल निःशुल्क है।


मंदिर की सेवादार बीनू शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन लोगों हजार से अधिक लोगों को भोजन प्रदान किया जा रहा है। जब इस पहल की शुरुआत की थी तब केवल 50- 60 भोजन के पैकेट बनाए जा रहे थे परंतु अब दिन प्रतिदिन मांग बढ़ती जा रही है। फिलहाल खाने के पैकेट्स सेक्टर 37 से बल्लभगढ़ तक पहुंचाए जा रहे हैं।

साईं धाम का प्रयास बन रहा है लोगों के लिए आस की किरण, लोगों तक पहुंचा रहे हैं खाना

मंदिर के द्वारा एक नंबर जारी किया गया है जिस पर एक फोन कॉल के माध्यम से खाने का पैकेट घर तक पहुंचता है। विकास सहाय ने बताया कि यह सेवा पिछले 2 दिनों से चल रही है।

पहले दिन 60 लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया गया, दूसरे दिन करीब 120 लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया गया तथा आज यानी तीसरे दिन अभी तक 110 लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया गया है।

मंदिर के संस्थापक मोतीलाल गुप्ता ने बताया कि साईं बाबा ने मुसीबत के समय लोगों की सेवा करने का संदेश दिया है इसलिए मंदिर संक्रमण के दौरान लोगों की सेवा कर रहा है।

साईं धाम का प्रयास बन रहा है लोगों के लिए आस की किरण, लोगों तक पहुंचा रहे हैं खाना

मंदिर हर जरूरतमंद तक भोजन के पैकेट पहुंचाने के लिए कार्यरत है। उन्होंने बताया कि अभी मंदिर में 120 पैकेट भोजन तैयार किया जा रहा है। जैसे-जैसे मांग बढ़ेगी, पैकेट की संख्या भी बढ़ा दी जाएगी।

भोजन के लिए यहां करें फोन
यदि आपके घर परिवार में कोई महामारी से संक्रमित है और श्री साईं मंदिर संस्थान से मदद चाहते हैं तो इस मोबाइल नंबर 8700707229 पर संपर्क करें। आपके घर तक भोजन का पैकेट पहुंच जाएगा।