Categories: FaridabadHealth

हौसला, हिम्मत और उम्र ने नहीं टिकने दिए घुटने, 100 साल की दादी ने दी महामारी को मात

इस महामारी में जहां हम हर रोज़ सुन रहे हैं की लाखों में लोग जान गवा रहे हैं। जहां एक तरफ लोग रोजाना मर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी हैं । जो हौसला, प्रार्थना, हिम्मत से अपनी जान बचा रहे हैं और स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं।

ऐसे ही एक पाली गांव की 100 वर्षीय महिला भरपाई देवी है। जिन्होंने इस महामारी को मात देकर ठीक होकर अपने घर गए हैं। उन्होंने पूरे इलाज के दौरान दवा ,सेवा ,प्रार्थना, हिम्मत व हौसला नहीं छोड़ा। उन्होंने अपने मन में यह ठान लिया था कि वह ठीक होकर अपने घर अपने बच्चों के पास लौटेंगे। उनकी उम्र 100 वर्षीय होने के बावजूद भी वह अपने शरीर की परेशानियों के साथ लड़ती रही।

हौसला, हिम्मत और उम्र ने नहीं टिकने दिए घुटने, 100 साल की दादी ने दी महामारी को मात

उन्होंने कभी मन में यह नहीं आने दिया कि मुझसे बड़ी मेरी बीमारी है। हमेशा खुश होकर हर बीमारी से लड़ी है। उसके बावजूद उनके फेफड़े बिल्कुल खराब हो चुके थे। उन्हें लगभग 45 साल पहले टीबी हुआ था। जिसके कारण उनके फेफड़े एकदम खराब हो चुके थे।

उन्हें इस महामारी के दौरान सांस लेने में भी बहुत परेशानी हो रही थी। उन्हें 1 मार्च को एशियन अस्पताल में भर्ती कराया गया । उनकी स्थिति उस समय इतनी अच्छी नहीं थी। उन्हें आईसीयू में भी रखा गया । इतनी बड़ी उम्र होने के कारण सभी को उनकी ज्यादा निगरानी रखने को कहा गया। डॉक्टर मानव मनचंदा ने बताया की वह इतनी हिम्मतवाली है कि उन्होंने डॉक्टर से यही कहा कि मुझे ठीक होना है ,मुझे मेरे घर लौटना है।

उनका आरटी पीसीआर कराया तो वह संक्रमित निकली। बड़ी उम्र होने के कारण उन पर बहुत निगरानी रखी गई। देखते ही देखते अप्रैल के पहले सप्ताह में आईसीयू से निकाल कर उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।

9 अप्रैल को भरपाई देवी अपने घर लौटी इतनी खुश है कि उनकी नाती सुरेंद्र सिंह ने बताया कि वह अपने काम खुद कर रही हैं । उनकी हिम्मत कि हम दाद देते हैं कि इस खतरनाक समय में भी उन्होंने अपना हौसला नहीं छोड़ा और वह लाखों लोगों को प्रेरित कर रहे हैं कि कभी भी अपने हौसला नहीं छोड़ना चाहिए और हर बीमारी से लड़ना चाहिए। बीमारी खुद से बड़ी नहीं होती।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी कर…

2 months ago

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14)…

2 months ago

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में…

2 months ago

पुलिस का दुरूपयोग कर रही है भाजपा सरकार-विधायक नीरज शर्मा

आज दिनांक 26 फरवरी को एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने बहादुरगढ में दिन…

2 months ago