फिर से लॉकडाउन लगने के इस पोस्ट की यह है सच्चाई, पीआईबी ने दी जानकारी

0
206

देशभर में महामारी के बढ़ते मामलों के चलते एक बार फिर से लॉकडाउन की अटकलें लगाई जा रही है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें आगामी 3 मई से 20 मई तक देशभर में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जा रहा है परंतु पीआईबी ने इस पोस्ट का खंडन किया है।


दरअसल, देशभर में महामारी के मामले आए दिन नए नए रिकॉर्ड बना रहे हैं ऐसे में लॉकडाउन लगाने की चर्चाएं भी तेज हो गई हैं। सोशल मीडिया पर भी लॉकडाउन लगाने से संबंधित तमाम पोस्ट वायरल हो रही है ऐसी ही एक पोस्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाथ जोड़े दिखाई दे रहे हैं। पोस्ट पर लिखा हुआ है कि आगामी 3 मई से 20 मई तक देशभर में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जा रहा है।

फिर से लॉकडाउन लगने के इस पोस्ट की यह है सच्चाई, पीआईबी ने दी जानकारी

इन वायरल हो रहे फिर से संपूर्ण लॉकडाउन लगने की खबर का केंद्र सरकार के लिए तथ्यों की जांच करने वाली पीआईबी फैक्ट चेक टीम(PIBFactCheck) ने संज्ञान लिया और पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने इसकी पूरी पड़ताल अपने ट्वीटर हैंडल पर इन दावों के पीछे की सच्चाई के साथ शेयर किया है.

पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने ट्वीट में लिखा- ‘सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने देश में 3 मई से 20 मई तक सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है. PIBFactCheck ने कहा कि यह दावा फर्जी है. केंद्र सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है.’

फिर से लॉकडाउन लगने के इस पोस्ट की यह है सच्चाई, पीआईबी ने दी जानकारी

बता दें कि 20 अप्रैल को देश के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने इस बात की ओर साफ इशारा किया था कि सरकार कहीं से लॉकडाउन नहीं लगाना चाहती है. पीएम मोदी ने कहा था कि वर्तमान स्थिति में हमें देश को लॉकडाउन से बचाना है.

उन्होंने कहा था कि मैं राज्यों से भी अनुरोध करूंगा कि वो लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में ही इस्तेमाल करें. लॉकडाउन से बचने की भरपूर कोशिश करनी है.