हरियाणा में लगाया गया सम्पूर्ण लॉकडाउन, इतने दिनों के लिए सब होगा बंद

0
328

माहमारी इस समय भयानक रूप ले चुकी है इस वायरस के कारण पूरे देश मे अफरा तफरी मचा रखी हैं वही हरियाणा में अब 3 मई सोमवार से 7 दिनों के लिए सम्पूर्ण लॉक डाउन लगाया गया है।

गृहमंत्री अनिल विज ने इसकी घोषणा की। इससे पहले शुक्रवार को ही प्रदेश के नौ जिलों में वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया था।

हरियाणा में लगाया गया सम्पूर्ण लॉकडाउन, इतने दिनों के लिए सब होगा बंद

दरअसल गृहमंत्री अनिल विज ने इसकी जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी । माहमारी के कारण संक्रमित मामलो में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है हालात बेकाबू होने पर सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है ।

पहले 9 जिलों में लगा था वीकेंड लॉक डाउन

विगत शुक्रवार से हरियाणा में  रात 10 बजे से 3मई सोमवार की सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई थी। यह लॉकडाउन पंचकूला, सोनीपत, रोहतक, करनाल, हिसार, सिरसा और फतेहाबाद में लगाया गया था लेकिन अब सरकार ने पूरे राज्य में लॉकडाउन लगाने। घोषणा की थी लेकिन अब इसकी अबधि बढा दी गई है

हरियाणा में लगाया गया सम्पूर्ण लॉकडाउन, इतने दिनों के लिए सब होगा बंद

पू्र्ण लॉकडाउन को लेकर अभी तक नये निर्देश जारी नहीं किये गए हैं, लेकिन आपदा प्रबंधन के नियम के मुताबिक सभी नागरिक घरों में ही रहें। विगत साल की तरह भी इस बार नागरिकों बाहर घूमने पर पावंदी होगी तथा प्रशासन इस बार दुगनी सख़्ती बरतेगा ।

3 मई से 7 दिनों तक पूरा हरियाणा बन्द रहेगा । मजदूर वर्ग पहले ही फ़रीदाबाद छोड़ कर जा चुका है । माहमारी में संक्रमित आंकड़े आसमान छू रहे है। फरीदाबाद में भी दिनों दिन संक्रमित आंकड़े बढ़ते हुए सामने आ रहे है इसके चलते यह 7 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है

हरियाणा में लगाया गया सम्पूर्ण लॉकडाउन, इतने दिनों के लिए सब होगा बंद

उक्त निर्देशों में जिन व्यक्तियों और सेवाओं को छूट दी गई है उनमें ऐसे लोग जो लॉ एंड आर्डर या आपात सेवाओं में तैनात होंगे। इनमें म्यूनिसिपल सेवाएं, पुलिस, सेना/सीएपीएफ के वर्दीधारी कर्मचारी, स्वास्थ्य, बिजली, अग्नि शमन, मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मी, कोविद-19 के अंतर्गत काम कर रहे सरकारी कर्मचारी शामिल हैं।

इस अवधि के दौरान पहचान पत्र दिखाकर इन्हें आने-जाने में छूट मिल सकेगी।इसके अलावा, किसी परीक्षा में शामिल होने के लिए या परीक्षा में ड्यूटी आदि पर जाने वाले लोगो को भी एडमिट कार्ड/ पहचान पत्र दिखाकर आने-जाने में छूट रहेगी।

हरियाणा में लगाया गया सम्पूर्ण लॉकडाउन, इतने दिनों के लिए सब होगा बंद

आवश्यक वस्तुओं के निर्माण में लगे लोगों पर भी आने-जाने में कोई रोक नहीं होगी।राज्य के अंदर व बाहर आवश्क वस्तुओं को ले जा रहे वाहनों पर भी कोई रोक नहीं होगी। ऐसे कार्यों में लगे वाहनों को पास उपलब्ध करवाए जाएंगे।

ये पास लोडिंग व अंलोडिंग के स्थानों की वैरीफिकेशन के बाद जारी होंगे।नागरिक अस्पताल, पशु अस्पताल, सभी संबंधित मैडिकल सेवाएं, मैन्युफेक्चिरिंग और वितरण यूनिटस को भी छूट रहेगी यह सुविधा सरकारी और निजी क्षेत्र के लिए लागू होगी इनमें डिस्पेंसरी, कैमिस्ट, फार्मेसी (जन औषधि केंद्र सहित) और मेडिकल उपकरण की दुकानें, लेबोरेट्री , फार्मा रिसर्च लैब, क्लिनिक, नर्सिंग होम, एंबुलेंस आदि को काम करने की छूट रहेगी।सभी स्वास्थ्यकर्मियों, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ,

हरियाणा में लगाया गया सम्पूर्ण लॉकडाउन, इतने दिनों के लिए सब होगा बंद

अस्पताल की सहायता के लिए आवश्यक सेवाओं के लिए आवागमन की अनुमति रहेगी। इसके अलावा, जिन अन्य आवश्यक वाणिज्यक एवं निजि सेवाओं को छूट रहेगी उनमें टेली कम्यूनिकेशन, इंटरनेट सेवाएं, प्रसारण एवं केबल सेवा, आईटी और आईटी संबंधी सेवाओं के अलावा, ई-कॉर्मस के माध्यम से आवश्क वस्तुओं की डिलीवरी को छूट रहेगी।

इनमें भोजन, फार्मास्यूटिकल, मेडिकल उपकरण आदि की डिलीवरी शामिल हैं। पैट्रोल पंप, एलपीजी गैस आदि के स्टोर आउटलेट भी खुले रहेंगे। बिजली निर्माण, प्रसारण और वितरण संबंधी सेवाएं, कोल्ड स्टोर, वेयरहाउस, प्राइवेट सिक्योरिटी सर्विस के अलावा खेती से जुड़े कार्यो के लिए किसानों और मजदूरों के आवागमन पर छूट रहेेगी।रेस्टोरेंट और होटल आदि केवल होम डिलिवरी के लिए खोले जाएंगे।

राज्य में अंतर्राज्यीय कटाई और बिजाई के कार्यो के लिए कृषि एवं बागवानी में उपयुक्त होने वाले उपकरणों के लिए राज्य के अंदर व राज्य के बाहर आवागमन में छूट रहेगी। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन या अंतर्राज्यीय बस स्टैंड के लिए आने-जाने वाले यात्रियों को छूट दी जाएगी।जिला मजिस्ट्रेट या अन्य प्राधिकृत से पूर्व अनुमति ले चुके विवाह समारोह के लिए शर्तों के साथ छूट रहेगी।