प्रदेश में शुरू हुई टीकाकरण की प्रक्रिया, 200 केंद्रों पर लगेगा टीका

0
189

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण 2 मई से शुरू हो गया है।


अनिल विज ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों व वैक्सीनेशन सेंटर पर फ्री टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश में 66 लाख खुराक कोविड वैक्सीन की मंगवाई गई हैं, जिसकी पहली खेप प्राप्त हो चुकी है। इसके लिए प्रदेशभर में करीब 200 केंद्रों पर टीकाकरण शुरू किया है।

प्रदेश में शुरू हुई टीकाकरण की प्रक्रिया, 200 केंद्रों पर लगेगा टीका


स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में 18 से 45 वर्ष के लोगो की संख्या करीब 1.1 करोड़ है। इनके टीकाकरण के लिए 28 अप्रैल से पंजीकरण शुरू हो चुका है।

उन्होंने बताया कि कल 3 मई को एमएलए डिस्पेंसरी में स्पेशल कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया जाएगा जिसमें पत्रकार अपने आधार कार्ड सहित पहुंचकर कर कोविड टीकाकरण करवा सकते हैं।