पुलिस वैसे तो हर समय लोगों की सुरक्षा के लिए मौजूद रहती है। लेकिन जिले के एक ऐसा पुलिस अधिकारी मौजूद है। जो खुद महामारी की चपेट में आ चुके हैं और उसके बावजूद भी वह लोगों को सोशल मीडिया के जरिए कह रहे हैं कि अगर उनको किसी प्रकार की कोई भी सेवा की जरूरत है।
तो वह उनको पर्सनल मैसेज करके अवगत करा सकते हैं। इसके अलावा अगर किसी के घर में पैसे नहीं है और वह भूखे पेट सो रहे हैं। तो वह भूखा ना सोए। वह सिर्फ उनको एक मैसेज कर दें और उनके द्वारा या फिर यूं कहें उनकी टीम के द्वारा उनके घर तक खाना पहुंचा दिया जाएगा।
हम बात कर रहे हैं जिले के डीसीपी हेडक्वार्टर डॉक्टर अर्पित जैन की। डॉक्टर अर्पित जैन कुछ दिन पहले महामारी की चपेट में आ चुके थे। जिसके बाद से वह होम आइसोलेशन पर रहकर अपना उपचार कर रहे थे। लेकिन इस दौरान उनको जैसे ही शहर की स्थिति के बारे में पता चला तो उन्होंने सोचा कि वह बाहर जाकर तो हम लोगों की मदद नहीं कर सकते हैं।
लेकिन वह घर रहकर लोगों की आसानी से मदद कर सकते हैं। इसीलिए उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से आग्रह किया है कि अगर किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई भी सहायता चाहिए चाहे। वह खाने से रिलेटेड हो या सेफ्टी से या एंबुलेंस से या बेड से या अस्पताल से तो वह उनको अवगत करा सकते हैं।
उसके लिए उनको सिर्फ पर्सनल एक मैसेज करना होगा। जिसके बाद वह पूरी कोशिश करेंगे कि वह उस व्यक्ति की जो समस्या है उसको दूर कर सकें। इसके अलावा हरियाणा सरकार ने एमबीबीएस योग्यता वाले फरीदाबाद के आईपीएस दंपत्ति अधिकारियों डॉ अर्पित जैन और डॉक्टर अंशु सिंगला की सेवाओं का कोविद से संबंधित कार्यों में उपयोग करने का निर्णय लिया है।
इन अधिकारियों की सेवाओं का इस्तेमाल पानीपत एवं हिसार ज़िलों में निर्माणाधीन 500 बेड वाले अस्पतालों के निर्माण एवं संचालन में किया जाएगा।
इसके अलावा फरीदाबाद में 100 बेड के अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज के कार्यों में भी यह अधिकारी अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
डॉ अर्पित जैन ने आज ट्वीट के माध्यम से लोगों से कहा है कि जो लोग खाने पीने की चीजों के लिए मुसीबत झेल रहे हैं। ऐसे लोग उनको व्यक्तिगत रूप से मैसेज कर सकते हैं। उनके रहते किसी को भी भूखा नहीं सोने दिया जाएगा।
इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे उन चीजों को सांझा करने में बहुत ही खुशी होगी जो कि मेरे पास है। निसंकोच कोई भी मेरे पास व्यक्तिगत रूप से मैसेज कर मदद मांग सकता है।