संक्रमण की गिरफ्त में हेमराज बंसल ने लिखी वसीयत बोलें, मेरे बाद न जाने क्या हो बच्चों की किस्मत

0
184

बल्लभगढ़ के अंतर्गत आने वाले अनाज मंडी में एक निजी मेडिकल स्टोर के संचालक हेमराज बंसल को जब से पता चला है कि वह संक्रमण की गिरफ्त में आ चुके हैं, उन्हें केवल अपने बच्चों की चिंता खाए जा रही है कि उनके बाद उनके बच्चों का क्या होगा।

इस चिंता के चलते उन्होंने अपनी वसीयत को बच्चों के नाम कर दिया है। उनके ऐसा करने के पीछे का उद्देश्य यह है कि वह संक्रमण की ज में है और ना जाने कब मौत उन्हें गले लगा ले इससे पहले ही वह अपनी वसीयत को बच्चों के नाम करने की इच्छा जग जाहिर कर रहे हैं।

संक्रमण की गिरफ्त में हेमराज बंसल ने लिखी वसीयत बोलें, मेरे बाद न जाने क्या हो बच्चों की किस्मत

हेमराज बंसल का कहना है कि जिस तरह से अस्पतालों में हालात देखने को मिल रहे हैं लोग इलाज के लिए तरस रहे हैं। ऑक्सीजन के अभाव में लोग का दम घुट रहा है, और लोग सांस लेने के लिए तरस रहे हैं।

संक्रमण की गिरफ्त में हेमराज बंसल ने लिखी वसीयत बोलें, मेरे बाद न जाने क्या हो बच्चों की किस्मत

ऑक्सीजन सिलेंडर कहीं मिल नहीं रहे हैं। इलाज के लिए डॉक्टर हाथ खड़े कर रहे हैं। अस्पतालों में बेड उपलब्ध नहीं है, तो आखिर आम इंसान कब तक अपनी जिंदगी इस तरह जी पाएगा कुछ कहा नहीं जा सकता।

संक्रमण की गिरफ्त में हेमराज बंसल ने लिखी वसीयत बोलें, मेरे बाद न जाने क्या हो बच्चों की किस्मत

उन्होंने कहा कि जिस तरह हालात बने हुए लॉकडाउन भी लगा दिया गया है, ना जाने अब आने वाले भविष्य में उनके बच्चों की किस्मत क्या हो? इसलिए वह पहले ही अपने बच्चों की वसीयत लिख रहे हैं, क्योंकि उनके मन में संक्रमण का डर इस कदर हावी हो चुका है कि कब तक सांसे ले रहे है इसका कोई जवाब नहीं दिया जा सकता हैं।