प्रेमिका की कब्र के साथ सोता था प्रेमी, लेकिन कुछ समय बाद कब्र पर सोते ही उड़ गए प्रेमी के होश….

0
425

सच्चा प्यार हमेशा अमर रहता है और प्यार करने वाले लोग अनगिनत परेशानियों के बाद भी अपने प्यार को नहीं भूल पाते हैं। प्यार से जुड़ी एक ऐसी ही सच्ची कहानी इन दिनों खूब सूर्खियों में चल रही है। दरअसल हाल ही में एक प्रेमी की प्रेमिका की मौत हो गई थी। मौत के बाद प्रेमिका के घर वालों ने शव को तुरंत दफना दिया।

कब्र पर सोके बिताई कई रातें फिर एक दिन …

प्रेमिका की कब्र के साथ सोता था प्रेमी, लेकिन कुछ समय बाद कब्र पर सोते ही उड़ गए प्रेमी के होश….

जिसके बाद ये प्रेमी रोज प्रेमिका की कब्र पर जाकर सोने लगा। कई दिनों तक प्रेमिका की कब्र पर सोने के बाद अचानक से प्रेमी को इस बात का एहसास हुआ कि उसकी प्रेमिका की मौत नहीं हुई है बल्कि उसे मारा गया है। जिसके बाद प्रेमी ने पुलिस से मदद मांगी और पुलिस से इस मामले की जांच करने की गुहार लगाई । ये मामला उत्तर प्रदेश के सिम्भावली थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव का बताया जा रहा है।

पुलिस में अपनी प्रेमिका की मौत की एफआईआर दर्ज करवाने के कुछ ही दिनों बाद प्रेमी पर हमला किया गया। बताया जा रहा है कि प्रेमी पर प्रेमिका के घरवालों ने गोली चलवाई थी। जिसमें दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे। जिसके बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया । जिसमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने के कारण उसे मेरठ रेफर कर दिया ।

प्रेमिका की कब्र के साथ सोता था प्रेमी, लेकिन कुछ समय बाद कब्र पर सोते ही उड़ गए प्रेमी के होश….

पुलिस के अनुसार एक युवक द्वारा अपनी प्रेमिका की मौत के चार महीने बाद एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। जिसके बाद पुलिस ने कब्र से युवती का शव निकालकर उसे पोस्टमॉर्टम करवाया। पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद पता चला कि युवती की हत्या की गई है और उसे कीटनाशक खिलाया गया था। इसके बाद लड़की के परिवार वालों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया। केस दर्ज होने के बाद लड़की के परिवार वालों ने प्रेमी पर गोली चलवा दी। जिसमें दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए।

घरवाले थे विरोध में इसलिए हुआ ये सब

बताया जा रहा है कि जब लड़की के परिवार वालों को इस बात की जानकारी मिली की उनकी बेटी किसी से प्यार करती है। तो उनसे ये बर्दाशत नहीं हुआ। वहीं एक दिन लड़की के घरवालों ने उसे जबदस्ती कीटनाशक खिला दिया। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। मौत होने के बाद परिवार वालों ने बिना कोई देरी किए लड़की को दफना दिया। वहीं जब प्रेमी को अपनी प्रेमिका की मौत के बार में पता चला तो वो रोज अपनी प्रेमी की कब्र पर जाकर सोने लगा। ऐसा चार महीनों तक चलता रहा। वहीं चार महीने गुजरने के बाद प्रेमी को इस बात का शक हुआ कि उसकी प्रेमिका की हत्या की गई है। प्रेमी ने बिना कोई देरी किए पुलिस से मदद मांगी और पुलिस में केस दर्ज करवाया। इस मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। इस मामले से मुरादपुर गांव में सनसनी फैल रखी है।

प्रेमिका की कब्र के साथ सोता था प्रेमी, लेकिन कुछ समय बाद कब्र पर सोते ही उड़ गए प्रेमी के होश….

लेकिन अब ये मामला सिर्फ मुरादपुर का ही नहीं पूरी दुनिया के लिए एक ऐतिहासिक कहानी बन चुका है । जो अब तेज़ी से वायरल हो रहा है , जिसने ये साबित कर दिया कि सच्चे प्यार में इतनी ताकत होती है कि दुनिया की बड़ी से बड़ी ताकत भी उसके आगे घुटने टेक देती है ।