अगर इस रेट लिस्ट से ज्यादा अस्पताल ने किया चार्ज, तो होगी कार्यवाही

0
212

जैसे-जैसे इस महामारी की संख्या बढ़ती जा रही है। वैसे वैसे ही लोगों को अस्पताल बेड, ऑक्सीजन की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। इस महामारी के चलते सैकडों अस्पताल लोगों को ठग रहे हैं।

मरीज़ों को पैसे के हिसाब से अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है।अभी भी कुछ अस्पताल ऐसे हैं जो मरीजों से, उनके परिजनों से ज्यादा पैसे मांग रहे हैं ।

अगर इस रेट लिस्ट से ज्यादा अस्पताल ने किया चार्ज, तो होगी कार्यवाही

इसी के चलते हरियाणा सरकार द्वारा इस महामारी की इलाज की सूची जारी कर दी गई है। जो भी अस्पताल में इस सूची के अलावा पैसे मांगता है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

उनके द्वारा ही सूची जारी कर दी गई है। जिससे लोगों को परेशानी ना हो उन्हें यह पता हो कि अस्पतालों में किस रेट से टेस्ट और भर्ती किया जा रहा है। जो अस्पताल एनएबीएच मान्यता अस्पताल नहीं है वह इसोलशम बेड के 8000, आईसीयू बिना वेंटिलेटर- 13000, आईसीयू वेंटिलेटर के साथ 15000 रूपए ही ले सके गए।

अगर इस रेट लिस्ट से ज्यादा अस्पताल ने किया चार्ज, तो होगी कार्यवाही

यह रेट सरकार द्वारा निकाले गए हैं। अगर इसके अलावा कोई भी अपने रेट पर इलाज करता है तो लोग उसकी सूचना पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को कर सकते है। एनएबीएच मान्यता द्वारा प्राप्त अस्पताल के रेट आइसोलेशन बेड का रेट- 1000, आईसीयू बेड बिना वेंटीलेटर के- 15000 और आईसीयू बेड वेंटिलेटर के साथ-18000 से ले सकेंगे।

साथ ही साथ सरकार द्वारा निजी लैब के भी रेट भी फिक्स कर दिया गए है। आरटीपीसी टेस्ट 450, रैपिड के लिए टेस्ट 500 व आईजी टीएलसी टेस्ट 250 में करेंगे। हरियाणा सरकार द्वारा इस महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए ,यह रेट लिस्ट तैयार की गई है।

अगर इस रेट लिस्ट से ज्यादा अस्पताल ने किया चार्ज, तो होगी कार्यवाही

लोगों को पता होना चाहिए इस महामारी के इलाज के कितने रेट है और कोई उनसे ज्यादा पैसे ना ले इसलिए उन्हें सतर्क रहना चाहिए। अगर इस रेट लिस्ट से ज्यादा कोई भी अस्पताल से चार्ज करता है। तो वह इसकी जानकारी पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को दे सकते हैं। ताकि उस अस्पताल के खिलाफ कार्यवाही की जा सके।